img-fluid

IND vs NZ : कानपुर टेस्ट में कोहली-रोहित के बिना बेबस दिखी टीम इंडिया, नहीं चले गेंदबाज

November 26, 2021

नई दिल्‍ली। कानपुर टेस्ट में दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने बिना किसी नुकसान के 129 रन बना लिए हैं. विल यंग 75 और टॉम लैथम 50 रन बनाकर नाबाद लौटे. न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम भारत से पहली पारी के आधार पर 216 रन पीछे है और उसके दस विकेट शेष हैं. इससे पहले भारत (India) की पहली पारी 345 रनों पर ढेर हो गई.

भारतीय गेंदबाज दिखे बेबस
दूसरे सत्र के शुरुआत में भारतीय पारी को समेटने के बाद न्यूजीलैंड ने भारत को कोई चांस नहीं दिया. यंग और लैथम ने भारत के अनुभवी गेंदबाजों को दबाव नहीं बनाने दिया. ईशांत शर्मा की रफ्तार भी उनकी राह नहीं रोक सकी और रविचंद्रन अश्विन की फिरकी भी नहीं. आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने कुल मिलाकर 41 ओवर डाले और 92 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिल सकी.

वहीं, ईशांत ने छह ओवरों मे दस और उमेश ने 10 ओवर्स में 26 रन दिए. नतीजतन भारत को दूसरे दिन खाली हाथ लौटना पड़ा. यंग ने 180 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 75 रन बनाए हैं. जबकि लैथम ने 165 गेंदों में 50 रन बनाकर खेल रहे हैं जिसमें चार चौके शामिल हैं.

अय्यर का यादगार शतक
इससे पहले श्रेयस अय्यर(Shreyas Iyer) अपने पदार्पण टेस्ट में शतक जमाने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज बने, लेकिन अश्विन को छोड़कर निचले क्रम के बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके. अश्विन ने 56 गेंदों में 38 रन बनाए.


अपने कल के स्कोर 75 रनों से आगे खेलते हुए अय्यर ने 171 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली. वह अपने पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले भारत के 16वें क्रिकेटर बन गए. इस सूची में लाला अमरनाथ, गुंडप्पा विश्वनाथ, सौरव गांगुली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के नाम हैं.

साउदी की कातिलाना गेंदबाजी
भारत ने सुबह के सत्र में 81 रन बनाए, लेकिन उसके चार विकेट भी गिरे. यह सत्र साउदी के नाम रहा, जिन्होंने 27.4 ओवर में 69 रन देकर पांच विकेट लिए. अपना 80वां टेस्ट खेल रहे साउदी ने 13वीं पारी में पांच विकेट लिया है. उन्होंने सबसे पहले दूसरी नई गेंद से रवींद्र जडेजा को आउट किया, जो कल के अपने स्कोर 50 रन पर ही लौट गए.

ऋद्धिमान साहा 12 गेंद में एक रन बनाकर आउट हुए. दूसरी ओर अय्यर ने काइल जेमिसन को थर्डमैन पर शॉट खेलकर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और दो छक्के लगाए. उनके शतक से कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे पर दबाव बनेगा क्योंकि अगले टेस्ट से नियमित कप्तान विराट कोहली वापसी करेंगे.

साउदी ने कवर में विल यंग के हाथों लपकवाकर अय्यर की पारी का अंत किया. अश्विन ने अपनी पारी में पांच चौके लगाए, जिसमें साउदी को कवर में जड़ा दर्शनीय चौका भी शामिल है. दूसरे सत्र में एजाज पटेल ने अश्विन और ईशांत को आउट कर भारतीय पारी समेट दी.

Share:

संगठन और सरकार मिलकर काम करेंगे, हमारे काम का यही मॉडल होगाः शिवराजसिंह

Fri Nov 26 , 2021
भोपाल। पार्टी कार्यकर्ताओं (party workers) और सरकार ने आपसी समन्वय के साथ जब भी काम किया है, परिणाम चमत्कारिक (results wondrous) रहे हैं। बात चाहे कोरोना संकट के दौरान लोगों को भोजन, दवाएं उपलब्ध कराने की हो, वेक्सीनेशन (vaccination) की हो, अन्न उत्सव की हो या जनजातीय गौरव दिवस जैसे आयोजन की हो पार्टी संगठन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved