हैमिल्टन। भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच (ODI series second match) आज हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 7:00 बजे से अमेजन प्राइम वीडियो पर लाइव देखा जा सकता है।
पहले मैच में जीत दर्ज कर चुकी केन विलियमसन (Kane Williamson) की अगुवाई वाली कीवी टीम अब अगला मैच जीतकर सीरीज जीतना चाहेगी। दूसरी तरफ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में भारतीय टीम पलटवार के इरादे से मैदान में उतरेगी।
पहले वनडे में भारत के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। शीर्षक्रम के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए थे। ऋषभ पंत का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। दूसरी तरफ भारतीय गेंदबाज महंगे साबित हुए हैं। शार्दुल ठाकुर की जगह पर टीम में दीपक चाहर को मौका मिल सकता है।
संभावित एकादश: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
पहले वनडे में न्यूजीलैंड से टॉम लैथम (145*) ने शानदार शतक लगाकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उनके अलावा विलियमसन ने भी 94 रनों की नाबाद पारी खेली थी। हालांकि, गेंदबाज कुछ महंगे साबित हुए थे। जीतकर आई हुई कीवी टीम बिना बदलाव के उतर सकती है।
संभावित एकादश: फिन एलन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी और लॉकी फर्ग्यूसन।
दोनों देश वनडे में अब तक 110 बार आपस में भिड़े हैं, जिसमें भारत ने 55 और न्यूजीलैंड ने 50 जीते हैं। इनके अलावा एक मैच टाई रहा है जबकि पांच मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल सका हैं। न्यूजीलैंड टीम ने घर में अपना लगातार 13वां वनडे मैच जीता है। यह घर पर उनकी अब तक की सबसे बड़ी विनिंग स्ट्रीक बन गई है। कीवी टीम ने 2019 में भारत के खिलाफ अपने घर पर पिछला वनडे हारा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved