नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्टोडियम (Wankhede Stadium, Mumbai) में विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल (First semi-final of World Cup 2023) मुकाबला खेला जा रहा है। मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। अपने सभी 9 लीग मुकाबले जीतकर टीम इंडिया के हौंसले बुलंद है तो वहीं न्यूजीलैंड एक बार फिर से टीम इंडिया के सामने अपनी चुनौती पेश करने वाली है।
सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में आज तक टीम इंडिया कीवी टीम से जीत नहीं पाई है। लेकिन इस बार टीम इंडिया की बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी और फील्डिंग काफी शानदार रही है तो टीम इंडिया के पास आज इस रिकॉर्ड को सुधारने और फाइनल में पहुंचने का सुनहरा मौका है। भारतीय पारी खत्म हो गई है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतकों के दम पर चार विकेट खोकर 397 रन बनाए हैं।
शमी ने अपना चौथा विकेट ले लिया है। शमी ने टॉम लैथम को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। लैथम अपना खाता भी नहीं खोल पाए। न्यूजीलैंड का स्कोर 32.4 ओवरों में चार विकेट पर 220 रन है।
न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिर गया है। मोहम्मद शमी ने कप्तान केन विलियमसन (69) का विकेट हासिल कर लिया। शमी ने ही कुछ देर पहले विलियमसन का कैच छोड़ा था। विलियमसन और मिचेल के बीच 181 रनों की साझेदारी हुई।
भारत को दूसरी सफलता मिल गई है। शमी ने रचिन रवींद्र को आउट कर दिया है। आठवें ओवर की चौथी गेंद पर शमी ने उन्हें पवेलियन भेजा. शमी की गेंद रचिन के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर राहुल के दस्तानों में गई।
भारत को पहली सफलता दिला दी है। मोहम्मद शमी ने डेवन कॉन्वे को आउट कर दिया है. छठे ओवर की पहली गेंद शमी ने ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी और कॉन्वे ने उस पर ड्राइव मारना चाहा लेकिन गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और विकेटकीपर केएल राहुल ने उनका शानदार कैच लपका। ये शमी का इस मैच का पहला ओवर है और पहली ही गेंद पर उन्होंने विकेट ले लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved