img-fluid

IND vs NZ Final: फाइनल से पहले कोहली को लगी चोट, टीम इंडिया को मिली नई टेंशन!

  • March 08, 2025

    नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच रविवार 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल (champions trophy 2025 final) खेला जाना है. दोनों ही टीमें इस फाइनल की तैयारी में पूरे जोर-शोर से लगी हुई हैं. मगर भारतीय टीम (Indian Team) को इससे ठीक पहले एक परेशान करने वाली खबर मिली है और वो खबर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान कोहली को चोट लग गई. कोहली को ये चोट बैटिंग के दौरान लगी, जिसके बाद उन्होंने अभ्यास रोक दिया और मेडिकल टीम उनकी जांच में जुट गई.

    पाकिस्तानी मीडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईसीसी एकेडमी में प्रैक्टिस के दौरान विराट जब तेज गेंदबाजों का सामना कर रहे थे, तभी एक गेंद उनके घुटने में लग गई. इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी रोक दी और भारतीय टीम के फिजियो उनकी देखभाल में लग गए. कोहली ने इसके बाद प्रैक्टिस नहीं की लेकिन इस दौरान वो बाकी खिलाड़ियों का अभ्यास देखते रहे और टीम के साथ ही मैदान पर बने रहे.


    जाहिर तौर पर पिछले कुछ वक्त में विराट की फिटनेस भी टीम इंडिया के लिए थोड़ी चिंता का कारण बनी है और हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में भी वो घुटने की चोट के कारण नहीं खेल पाए थे. ऐसे में ताजा चोट टीम इंडिया और इसके फैंस को परेशान कर सकती है. हालांकि, राहत की बात ये है कि कोहली की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. रिपोर्ट में भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ के हवाले से बताया गया है कि कोहली फाइनल के लिए फिट हैं और मैदान में उतरेंगे.

    विराट कोहली का फिट होकर मैदान पर उतरना टीम इंडिया के लिए बहुत अहम है, अगर उसे खिताब जीतना है. इस टूर्नामेंट में अभी तक विराट का बल्ला लगातार बोला है और उनके नाम भारत के लिए सबसे ज्यादा रन हैं. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 100 रन की पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाई थी. फिर सेमीफाइनल में भी कोहली ने बेहतरीन 84 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया पर भी टीम इंडिया को जीत दिलाई थी और फाइनल में पहुंचाया था. कोहली ने अभी तक टूर्नामेंट की 4 पारियों में 217 रन बनाए हैं.

    Share:

    भारत के 75 साल के इतिहास में महिलाओं की उपलब्धियां सराहनीय हैं - लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

    Sat Mar 8 , 2025
    नई दिल्ली । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने कहा कि भारत के 75 साल के इतिहास में (In the 75-year history of India) महिलाओं की उपलब्धियां सराहनीय हैं (Achievements of Women are Commendable) । ओम बिरला ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संसद भवन परिसर में संविधान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved