• img-fluid

    IND vs NZ 3rd T20: बारिश के कारण मैच टाई, भारत के नाम सीरीज

  • November 22, 2022

    डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को बारिश से बाधित तीसरे और आखिरी टी20 मैच में टाई रहा. इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया. सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण नहीं हो सका था. इसके बाद भारत ने दूसरे मैच को जीत सीरीज में बढ़त ले ली थी. तीसरे मैच में मेजबान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवरों में 160 रनों पर ढेर हो गई. भारत ने ये लक्ष्य का पीछा करते हुए नौ ओवरों में चार विकेट खोकर 75 रन बना लिए थे लेकिन तभी बारिश आ गई और मैच नहीं हो सका. अंपायरों ने मैच को टाई कर दिया.

    न्यजीलैंड के लिए इस मैच में डेवन कॉन्वे ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 49 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 59 रनों की पारी खेली. उनके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 33 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 54 रन बनाए. न्यूजीलैं का निचल क्राम हालांकि कुछ कमाल नहीं कर सका और इसलिए कीवी टीम विशाल स्कोर तक नहीं जा सकी.

    पंत-किशन हुए फेल
    भारत के सामने लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं था लेकिन उसे अच्छी शुरुआत नहीं मिली. ऋषभ पंत और इशान किशन की सलामी जोड़ी जल्दी पवेलियन लौट गई. दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर एडम मिल्ने ने किशन (10) को आउट किया. पंत टिम साउदी का शिकार बने. वह 11 रन ही बना पाए. श्रेयस अय्यर साउदी की गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए. सूर्यकुमार यादव भी इस मैच में 16 रन ही बना सके और ईश सोढ़ी की गेंद पर पवेलियन लौट लिए.


    इसके बाद हार्दिंक पंड्या और दीपक हुड्डा पर टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी थी. ये जोड़ी आगे बढ़ रही थी तभी बारिश आ गई. और मैच को रोक दिया गया. पंड्या तब 30 और हुड्डा नौ रन बनाकर खेल रहे थे. अंपायरों ने देखा की मैच खेलने लायक स्थिति नहीं है और इसलिए मैच को रद्द कर दिया गया.

    ऐसी रही न्यूजीलैंड की पारी
    टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए कॉन्वे और ग्लेन फिलिप्स ने ने तीसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की.लेकिन इसके बाद मेजबान टीम ने महज 30 रन के अंदर अपने आठ विकेट गंवा दिए. न्यूजीलैंड का स्कोर 16वें ओवर में दो विकेट पर 130 रन था लेकिन अर्शदीप (37 रन देकर चार विकेट) और सिराज (17 रन देकर चार विकेट) ने शानदार वापसी करते हुए प्रतिद्वंद्वी टीम को दो गेंद रहते ही समेट दिया.

    भारत को पहला विकेट अर्शदीप ने दिलाया जब फिन एलेन उनकी फुल लेंथ गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए.न्यूजीलैंड के बल्लेबाज तेजी से रन बना रहे थे. गेंदबाजी में बदलाव ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया, सिराज ने मार्क चैपमैन (12 गेंद में 12 रन) को आउट किया. दो ओवर में 33 रन लुटाने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और अगले चार ओवर में केवल 17 रन दिये. इसके बाद फिलिप्स ने कुछ हाथ दिखाए लेकिन उनके आउट होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम बिखर गई. फिलिप्स 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए. अगले ओवर में कॉन्वे पवेलियन लौट लिए.

    Share:

    इंडोनेशिया के भूकंप में अब तक 252 की मौत, PM मोदी बोले- हम साथ खड़े हैं

    Tue Nov 22 , 2022
    नई दिल्ली: इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में आए भूकंप से मरने वालों की संख्या 252 पहुंच गई है. एक स्थानीय प्रशासन ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है. वहीं 31 लोग अभी लापता बताए जा रहे जबकि 377 लोग घायल हैं. इसके अलावा 7 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved