नई दिल्ली: वेलिंग्टन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को खेला जाने वाला पहला टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है. भारी बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो गया और आखिरकार काफी इंतजार के बाद मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया. वेलिंग्टन में टॉस के समय बारिश होने लगी. ऐसे में दोनों टीमों के प्लेयर्स इंडोर फुटबॉल खेलते हुए नजर आए.
एक समय ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि बारिश रुक जाएगी और फिर खेल शुरू होगा, मगर बारिश ने सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और उसका रुकना तो दूर बारिश कम तक भी नहीं हुई. भारी बारिश की वजह से स्टेडियम के बाहर भी कई जगहों पर पानी भर गया था.
पहले टी20 मैच पर हर किसी की नजर थी, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का सफर सेमीफाइनल में ही खत्म हो गया था. न्यूजीलैंड को पाकिस्तान ने टूर्नामेंट से बाहर किया था, जबकि भारत को इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराकर सभी की उम्मीद तोड़ दी. रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम की इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक हार के बाद टी20 टीम में बदलाव के बारे में भी बोर्ड विचार भी कर रहा है.
Heavy rain still lingering around @skystadium. Our ANZ Flag Bearers still finding time for some 📸 and ✍️ #NZvIND #CricketNation pic.twitter.com/HbOUXGeUpZ
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 18, 2022
युवा प्लेयर्स पर थी सबकी निगाह
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था और युवा प्लेयर्स को मौका दिया गया. इस मुकाबले में शुभमन गिल, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल पर हर किसी भी निगाह रहने वाली थी.
No play possible in Wellington. T20I 1 abandoned due to rain 🌧️ We move to T20I 2 at @BayOvalOfficial on Sunday! #NZvIND #CricketNation pic.twitter.com/gK81mfiInB
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 18, 2022
गिल का बढ़ा इंतजार
शुभमन गिल टी20 टीम में डेब्यू का इंतजार कर रहे थे, मगर बारिश ने उनके इंतजार को और ज्यादा बढ़ा दिया. केएल राहुल, रोहित की गैरमौजूदगी में फैंस गिल को ओपनिंग करते हुए देखना चाहते थे, मगर वेलिंग्टन में ऐसा नहीं हो पाया. भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब 3 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच 20 नवंबर को खेला जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved