img-fluid

IND vs NZ: बारिश की भेंट चढ़ा पहला टी20, टॉस तक नहीं हो पाया

November 18, 2022

नई दिल्ली: वेलिंग्टन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को खेला जाने वाला पहला टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है. भारी बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो गया और आखिरकार काफी इंतजार के बाद मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया. वेलिंग्टन में टॉस के समय बारिश होने लगी. ऐसे में दोनों टीमों के प्लेयर्स इंडोर फुटबॉल खेलते हुए नजर आए.

एक समय ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि बारिश रुक जाएगी और फिर खेल शुरू होगा, मगर बारिश ने सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और उसका रुकना तो दूर बारिश कम तक भी नहीं हुई. भारी बारिश की वजह से स्टेडियम के बाहर भी कई जगहों पर पानी भर गया था.

पहले टी20 मैच पर हर किसी की नजर थी, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का सफर सेमीफाइनल में ही खत्म हो गया था. न्यूजीलैंड को पाकिस्तान ने टूर्नामेंट से बाहर किया था, जबकि भारत को इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराकर सभी की उम्मीद तोड़ दी. रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम की इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक हार के बाद टी20 टीम में बदलाव के बारे में भी बोर्ड विचार भी कर रहा है.


युवा प्लेयर्स पर थी सबकी निगाह
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था और युवा प्लेयर्स को मौका दिया गया. इस मुकाबले में शुभमन गिल, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल पर हर किसी भी निगाह रहने वाली थी.

गिल का बढ़ा इंतजार
शुभमन गिल टी20 टीम में डेब्यू का इंतजार कर रहे थे, मगर बारिश ने उनके इंतजार को और ज्यादा बढ़ा दिया. केएल राहुल, रोहित की गैरमौजूदगी में फैंस गिल को ओपनिंग करते हुए देखना चाहते थे, मगर वेलिंग्टन में ऐसा नहीं हो पाया. भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब 3 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच 20 नवंबर को खेला जाएगा.

Share:

श्रद्धा की तरह बांग्लादेश में हिंदू लड़की का कत्ल, टुकड़ों में काट नाली में बहाया

Fri Nov 18 , 2022
नई दिल्ली: दिल्ली में श्रद्धा वालकर की हत्या की तरह ही बांग्लादेश में एक खौफनाक मर्डर का खुलासा हुआ है. श्रद्धा के लिव इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने 18 मई को उसकी हत्या करके उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे. कुछ इसी अंदाज में बांग्लादेश में भी एक हिंदू लड़की की बर्बर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved