• img-fluid

    IND vs NEP: टीम इंडिया का मैच फिर नहीं होगा पूरा, आसमानी आफत बरसाएगी कहर!

  • September 03, 2023

    नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप-2023 का मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका और दोनों टीमों को एक-एक अंक बांटने पड़े. शनिवार को पल्लेकेले में खेले गए मैच में भारत की पारी के बाद दोबारा मैच शुरू नहीं हो सका था. मैच की शुरुआत से पहले भी बारिश आई और भारतीय पारी के दौरान भी बारिश आई. भारतीय पारी जैसे ही खत्म हुई वैसे ही फिर बारिश आई जो काफी देर तक रही और मैच खेलने लायक स्थिति न बनता देख अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया. अब भारत को अपना अगला मैच सोमवार को नेपाल के खिलाफ खेलना है. इस मैच भी मौसम पर नजरें टिकी हुई हैं.

    भारत और पाकिस्तान का मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक बांटने पड़े थे. इसके बाद पाकिस्तान ने तो सुपर-4 में क्वालिफाई कर लिया है. सुपर-4 में क्वालिफाई करने के लिहाज से भारत के लिए नेपाल के साथ होने वाला मैच काफी अहम है. टीम इंडिया के लिए ये मैच काफी अहम है. लेकिन बारिश का साया इसपर भी मंडरा रहा है.


    एक्यूवेदर की रविवार की रिपोर्ट के मुताबिक पल्लेकेले में सोमवार को सुबह बारिश की संभावना 60 प्रतिशत तक है.ऐसे में मैच शुरू होने से पहले मैदान गीला हो सकता है. वहीं टॉस के समय बारिश की संभावना 22 प्रतिशत तक बताई गई है. ये संभावना शाम छह बजे तक की है. लेकिन शाम से बारिश की संभावना 66 प्रतिशत है.यानी पाकिस्तान के खिलाफ मैच की ही तरह इस मैच में भी दूसरी पारी के दौरान बारिश की संभावना ज्यादा है. अगर ऐसा होता है तो इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि ये मैच भी बारिश के कारण रद्द हो जाए.

    भारतीय टीम चाहेगी की वह इस मैच में जीत हासिल करे और सुपर-4 में कदम रखे. बारिश हालांकि उसके मैच जीतने के अरमानों पर पानी फेर सकती है. लेकिन फिर भी टीम इंडिया को ज्यादा परेशान होने के जरूरत नहीं है.भारत और नेपाल का मैच अगर बारिश के कारण रद्द होता है और दोनों टीमों के हिस्से एक-एक अंक आता है तो फिर भी टीम इंडिया सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. क्योंकि ऐसी स्थिति में भारत के दो अंक हो जाएंगे और नेपाल का एक ही अंक होगा.नेपाल को पहले मैच में पाकिस्तान ने मात दी थी.

    Share:

    अब इंदौर-फतेहाबाद-रतलाम रेल लाइन होगी डबल, 1762 करोड़ का खर्च

    Sun Sep 3 , 2023
    पश्चिम रेलवे ने बोर्ड को भेजा डिटेल इस्टीमेट, 2024 में शुरू होगा काम इंदौर, अमित जलधारी। एक अहम कदम उठाते हुए पश्चिम रेलवे ने इंदौर (लक्ष्मीबाई नगर) -फतेहाबाद-रतलाम सिंगल रेल लाइन को डबल लाइन में बदलने के लिए डिटेल इस्टीमेट मुंबई मुख्यालय से नई दिल्ली स्थित रेलवे बोर्ड को भेजा है। लगभग 116 किलोमीटर लंबे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved