डबलिन (Dublin)। भारत और आयरलैंड (India vs Ireland T20) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज (Three T20 match series) का तीसरा और आखिरी मुकाबला डबलिन में बुधवार (23 अगस्त) को रद्द हो गया। लगातार बारिश (rain) के कारण टॉस भी नहीं (No toss) हो सका। टीम इंडिया (Team India) ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। टीम इंडिया के पास क्लीन स्वीप करने का मौका था, लेकिन तीसरा मुकाबला हुआ ही नहीं। उसने पहले और दूसरे टी20 में मेजबान टीम को हराया था। भारत ने इससे पहले 2018 और 2022 में भी आयरलैंड का सीरीज में सफाया किया था।
भारतीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के डबलिन में खेले जाने वाला सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। लगातार बारिश के चलते टॉस भी संभव नहीं हो सका और मैच रद्द कर दिया गया। इसके साथ ही भारत ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में खेलते हुए टी-20 सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया है।
पहले टी-20 मैच में भी बारिश का व्यवधान देखने को मिला था। हालांकि, डक वर्थ लुईस नियम (DLS) नियम की मदद से भारत ने 2 रन से नजदीकी जीत दर्ज करके सीरीज में बढ़त हासिल की थी। दूसरे टी-20 में भारत ने आयरलैंड को 33 रन से हराकर अजेय बढ़त हासिल की थी। डबलिन में खेले गए उस मैच में जीत के लिए मिले 186 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरिश टीम 152 रन ही बना सकी थी।
दूसरे टी-20 में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने एंड्रयू बालबर्नी का विकेट लेते ही खास रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए था। उन्होंने 33 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने 41, भुवनेश्वर कुमार ने 50 और हार्दिक पांड्या ने 57 पारियों में अपने 50 विकेट पूरे किए थे।
बालबर्नी ने सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी (72) खेलते हुए एक अहम उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 2,000 रन पूरे किए और वह आयरिश टीम की ओर से ये आंकड़ा छूने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने थे। बालबर्नी खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अपने कप्तान पॉल स्टर्लिंग (3,408) के बाद ये आंकड़ा छूने वाले सिर्फ दूसरे आयरिश खिलाड़ी बने थे।
बुमराह ने सीरीज में कुल 4 विकेट लिए। इस बीच उन्होंने दूसरे टी-20 मैच के दौरान विकेटों के मामले में हार्दिक पांड्या (73) को पीछे छोड़ दिया। बुमराह ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 62 मैचों में 19.66 की औसत और 6.55 की इकॉनमी रेट के साथ 74 विकेट लिए हैं। खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत की ओर से उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ युजवेंद्र चहल (96) और भुवनेश्वर कुमार (90) ने लिए हैं।
जसप्रीत बुमराह बने ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज
इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया। लंबे समय के बाद चोट से उबरते हुए टी-20 सीरीज में खेल रहे बुमराह ने अपने दोनों मैचों में 4-4 ओवर किए। एक तरफ वह फिटनेस के पैमाने पर खरे उतरते हुए नजर आए तो दूसरी तरफ उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा। सीरीज में कप्तानी कर रहे बुमराह ने 2 मैचों में 9.75 की औसत के साथ 4 विकेट लिए।
उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने भी 4-4 विकेट लिए। बुमराह दोनों मैचों में किफायती गेंदबाज रहे। उन्होंने पहले मैच में 6 की इकॉनमी रेट से 24 रन दिए। दूसरे मैच में उन्होंने 3.75 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से सिर्फ 15 रन दिए। दोनों मैचों को मिलाकर उन्होंने 4.88 की इकॉनमी रेट से रन दिए। वह सीरीज में सबसे किफायती गेंदबाज रहे। उनके बाद दूसरे सबसे किफायती गेंदबाज क्रेग यंग रहे, जिन्होंने 6.42 की इकॉनमी रेट के साथ रन दिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved