• img-fluid

    IND vs ENG : टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में नजर आएंगे युवा प्‍लेयर, तीसरे टेस्ट से पहले प्रैक्टिस सेशन में दिख गई झलक

  • February 14, 2024

    नई दिल्‍ली (New Dehli)। खिलाड़ियों के चोटिल (players injured)होने से परेशान भारतीय टीम इंग्लैंड (team england)के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के तीसरे मुकाबले (third match)में घरेलू दिग्गज सरफराज खान और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को पदार्पण का मौका दे सकती है। श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर है और तीसरा मैच 15 फरवरी से खेला जाएगा। मैच से पहले टीम के अभ्यास सत्र को देखे तो सरफराज ने स्लिप और गली क्षेत्र में क्षेत्ररक्षण का अभ्यास किया, जबकि जुरेल ने विकेटकीपिंग का अभ्यास किया।

    पिछले मैच की दूसरी पारी में शतक जड़ने वाले शुभमन गिल ने टीम के इस वैकल्पिक अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया। गिल को विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में क्षेत्ररक्षण के दौरान दाहिने हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लग गई थी। उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान क्षेत्ररक्षण नहीं की लेकिन यह भी कहा कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है।


    श्रेयस अय्यर के बाहर होने और केएल राहुल के चोट से उबरने में नाकाम रहने से सरफराज के लिए दरवाजे खुल गए हैं, जो पिछले कुछ वर्षों से रणजी ट्रॉफी में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वालों में से एक रहे हैं। जुरेल को बेहतर बल्लेबाज होने के तमगे के कारण कोना भरत पर तरजीह मिल सकती है। भरत लगातार सात टेस्ट मैचों में एक भी अर्धशतक बनाने में असफल रहे हैं।

    रजत पाटीदार, सरफराज और जुरेल चौथे से सातवें क्रम के बीच बल्लेबाजी करेंगे। ऐसे में मध्य क्रम के चार खिलाड़ियों में से तीन (रविंद्र जडेजा को छोड़कर) कुल मिला कर एक टेस्ट के सामूहिक अनुभव के साथ मैच में उतरेंगे। पाटीदार ने विशाखापत्तनम में पदार्पण किया था। भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजरने को तैयार है, ऐसे में इस मैच को टीम के भविष्य की झलक देखने को मिलेगी।

    टीम के अभ्यास सत्र में पाटीदार और सरफराज दोनों को स्लिप क्षेत्ररक्षण में अभ्यास करते देखा गया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ पिच का मुआयना करने के बाद लंबे समय तक गुफ्तगू करते हुए दिखे। रोहित इसके बाद क्षेत्ररक्षण अभ्यास के लिए चले गए लेकिन द्रविड़ मैदानकर्मियों से बात करते दिखे।

    इस मैदान पर पिछले मैच में शतक जड़ने वाले जडेजा ने नेट में बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए सबसे ज्यादा समय बिताया। टीम के चारों स्पिनर भारतीय बल्लेबाजों के साथ अभ्यास करते दिखे।

    तीसरे टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुबमन गिल, रजत पाटीदार, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।

    Share:

    Valentines Day: इस साल ऑनलाइन डेटिंग एप के शिकार हुए 66% भारतीय, AI वॉयस स्कैम में 83% लुटे

    Wed Feb 14 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। भारत (India) में डीपफेक तकनीक (Deepfake technology) से रोमांस स्कैम (Romance Scam) के मामले बढ़े हैं। इस वर्ष 66 प्रतिशत भारतीय (66 percent Indians) ऑनलाइन डेटिंग एप (online dating apps) का शिकार हुए हैं। जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 43 प्रतिशत था। ऑनलाइन डेटिंग ट्रेंड को लेकर कंप्यूटर सिक्योरिटी कंपनी एमएसआई-एसीआई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved