img-fluid

IND vs ENG : Sachin Tendulkar के रिकॉर्ड से एक शतक दूर Virat Kohli

March 23, 2021

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) लंबे समय से शतक से दूर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में विराट कोहली सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के रिकॉर्ड (Record) की बराबरी से एक कदम दूर हैं और रिकी पोन्टिंग (Riky Ponting) के रिकॉर्ड को एक शतक के बाद पीछे छोड़ सकते हैं। विराट कोहली ने अपना आखिरी शतक नवंबर 2019 में लगाया था। यदि कोहली पहले पुणे के एमसीए स्टेडियम (Pune MCA Stedium) में खेले जाने वाले पहले वनडे में शतक लगाते हैं तो वह कई रिकॉर्ड बना सकते हैं।


एक शतक उन्हें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बराबर पहुंचा देगा। वह तेंदुलकर के साथ घर में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे अधिक शतक हैं। उनके नाम 49 वनडे शतक दर्ज हैं। वहीं, विराट कोहलीके वनडे में 43 शतक हैं। इसके अलावा विराट कोहली कप्तान के रूप में तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। वह रिकी पोन्टिंग को पीछे छोड़ देंगे।


अभी विराट कोहली और रिकी पोंटिंग दोनों के नाम बतौर कप्तान 41 शतक हैं। पहले टी20 के बाद टीम से ड्रॉप किए गए शिखर धवन रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने पांच ओपनिंग जोड़ियां आजमाई हैं। इस पर विराट कोहली ने कहा, जहां तक ओपनिंग पार्टनरशिप का सवाल है शिखर और रोहित ओपन करेंगे। वनडे में मुझे नहीं लगता इन दोनों से बेहतर कोई ओपनिंग जोड़ी है। पिछले कुछ साल में इन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। शिखर जून 2019 से केवल 9 वनडे खेले हैं। विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोटिल होने के बाद से वह टीम से बाहर हैं। उन्होंने 2, 36, 74, 96, 74, 30 और 16 रन पिछली सात पारियों में बनाए हैं। उनका औसत 46.85 है।

Share:

इधर साइरन बजा, उधर मास्क की शपथ

Tue Mar 23 , 2021
मेरा मास्क… मेरी सुरक्षा संकल्प अभियान… इन्दौर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) के आह्वान पर मेरा मास्क मेरी सुरक्षा संकल्प अभियान (Mask Meri Suraksha Sankalp Abhiyan) के तहत आज 11 बजे साइरन बजने के साथ ही शहर के सभी विधायकों, अधिकारियों ने जनता को मास्क लगाने की शपथ दिलाई। अभियान के अंतर्गत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved