नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में ही धूल चटाने वाली टीम इंडिया अब जल्द ही इंग्लैंड से लोहा लेने वाली है। भारत इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच पांच फरवरी को खेला जाएगा। पहला दूसरा मैच चेन्नई में ही खेला जाएगा। लेकिन टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ी मुश्किल ये है कि पहले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन क्या होगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे चौथे टेस्ट में उतरने वाले नए युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा या फिर टीम इंडिया अपने पुराने दिग्गजों पर ही भरोसा जताएगी। इस बीच क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने एक ट्विट किया है, जिससे पता चलता है कि पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना कप्तान विराट कोहली, हेड कोच रवि शास्त्री पूरे टीम मैनेजमेंट के लिए आसान नहीं होने वाला। हर्षा भोगले ने लिखा है कि भारत को टीम चुनने में बहुत ज्यादा मुश्किल होने वाली है।
India’s team is going to be very difficult to pick. The core issue is whether Saha keeps and you play 4 bowlers or whether Pant keeps and you play 5. With option 1, it is actually possible that none of those that bowled so gallantly at Brisbane get a game. That will be something!
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) January 24, 2021
उन्होंने लिखा है कि रिद्धिमान साहा विकेटकीपिंग करते हैं तो आप चार गेंदबाजों के साथ खेलते हैं। या फिर ऋषभ पंत कीपिंग करेंगे तो आप पांच गेंदबाजों के साथ उतरेंगे। हर्षा भोगले ने आगे कहा है कि रिद्धिमान साहा चार गेंदबाजों का विकल्प संभव है। हो सकता है कि ब्रिसबेन में टीम इंडिया को जिताने वाले किसी भी गेंदबाज को मौका ही न मिले। हकीकत यही है कि टीम इंडिया पहले टेस्ट में किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी, ये देखना दिलचस्प होगा।
टेस्ट सीरीज में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को उतार सकती है। कुलदीप यादव को आस्ट्रेलिया दौरे पर एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। कुलदीप ने अपना आखिरी टेस्ट मैच भारत के पिछले आस्ट्रेलियाई दौर पर 2018-19 में खेला था। भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भी कहा है कि कुलदीप भारत में खेलेंगे। भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भी कहा है कि कुलदीप भारत में खेलेंगे। उन्होंने कहा कि कुलदीप आस्ट्रेलिया में इसलिए नहीं खेले क्योंकि टीम प्रबंधन ने मैदान के हिसाब से खिलाड़ी चुनने की रणनीति अपनाई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved