मैनचेस्टर। भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला (Third and final match of ODI series) 17 जुलाई को खेला जाएगा। सीरीज में इस समय दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं और ऐसे में तीसरा मुकाबला निर्णायक (third match decider) रहने वाला है। पिछले मैच में शिकस्त झेलने वाली भारतीय क्रिकेट टीम पलटवार के इरादे से उतरेगी जबकि इंग्लिश टीम जीत की लय को बरकरार रखने का प्रयास करेगी।
यह मुकाबला रविवार को मैनचेस्टर में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दिन में 03:30 बजे से होगी। इस मुकाबले को सोनी नेटवर्क और सोनीलिव (सब्सक्रिप्शन) ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।
अब तक हुए दोनों वनडे में इंग्लैंड के शीर्षक्रम ने निराश किया है। इंग्लिश टीम हर हाल में अपने मुख्य बल्लेबाजों से रनों की उम्मीद करेगी। दूसरे वनडे में रीस टोपली ने छह विकेट लेकर कमाल किया है। वह एक बार फिर टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। जीत कर आई हुई इंग्लिश टीम बिना बदलाव के उतर सकती है।
संभावित एकादश: रॉय, बेयरस्टो, रूट, स्टोक्स, बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लिविंगस्टोन, मोईन, ओवरटन, विली, कार्स और टॉपली।
लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम 146 रनों पर ही सिमट गई थी। मेहमान टीम अपनी गलतियों से सबक लेकर मैदान में उतरेगी। निर्णायक वनडे में भारतीय टीम विराट कोहली के बल्ले से रनों की उम्मीद करेगी, जो पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं।
संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), धवन, कोहली, सूर्यकुमार, पंत (विकेटकीपर), हार्दिक, जडेजा, शमी, बुमराह, चहल और प्रसिद्ध कृष्णा।
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 105 वनडे खेले जा चुके हैं जिसमें से 44 में इंग्लैंड और 56 में भारत को जीत मिली है। दो मैच टाई रहे हैं और तीन का परिणाम नहीं निकल सका है। अपने घर पर खेले गए मैचों में इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है। इंग्लैंड में 43 में से 23 मैचों में मेजबान टीम को जीत मिली है तो वहीं भारत ने 17 मैच जीते हैं।
यहां पर अब तक 55 मैच खेले जा चुके है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 26 में जीत दर्ज की है। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 28 मैच जीते हैं। यहां सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लैंड टीम के नाम है। इंग्लिश टीम ने 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ 397 रन बनाए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved