• img-fluid

    IND vs ENG : लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त, टीम इंडिया की मैच पर पकड़ मजबूत

  • August 14, 2021

     

    नई दिल्ली। भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच लॉर्ड्स (Lord’s) में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज (Test Series) के दूसरे मैच का दूसरा दिन समाप्त हो गया है. इंग्लैंड (England) ने स्टंप्स तक 3 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए हैं. जो रूट (Joe Root) 48 और जॉनी बेयरस्टो 6 रन पर नाबाद लौटे. भारत (India) की ओर से दो विकेट मो.सिराज (Mo.Siraj) और एक विकेट मो.शमी (Mohd. Shami) ने लिया. इंग्लैंड (England) की ओर से ओपनर रोरी बर्न्स ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. शमी ने उन्हें LBW किया. 

    इससे पहले इंग्लैंड (England) ने टॉस जीतकर भारत (India) को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) के 129 और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के 83 रनों की बदौलत भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने 5 विकेट चटकाए.

    भारत ने दूसरे दिन शुक्रवार को 3 विकेट पर 276 रन से आगे खेलना शुरू किया. टीम ने पहले सेशन में 70 रन जोड़े और चार विकेट गंवाए. भारत की दिन की शुरुआत निराशाजनक रही और उसने पहली सात गेंदों पर कल के दोनों अविजित बल्लेबाज गंवा दिए. इसके बाद जडेजा और पंत (58 गेंदों पर 57) ने छठे विकेट के लिए 49 रन जोड़े. केएल राहुल (250 गेंदों पर 129) अपने कल के स्कोर में दो रन जोड़कर ओली रॉबिन्सन की दिन की दूसरी गेंद पर कवर पर आसान कैच दे बैठे जबकि जेम्स एंडरसन ने अगले ओवर में पहली गेंद पर अजिंक्य रहाणे (1) को स्लिप में कैच कराया.


    पंत ने 5 चौके की मदद से 37 रन बनाए

    ऋषभ पंत और जडेजा ने इसके बाद बखूबी जिम्मा संभाला. पंत अपने नैसर्गिक अंदाज में बल्लेबाजी करते रहे जबकि जडेजा ने उनका सहयोगी बनकर पारी आगे बढ़ाने का जिम्मा संभाला. पंत ने रॉबिन्स और एंडरसन दोनों पर चौके लगाकर उनका हौव्वा कम करने की कोशिश की. पंत वुड की गेंद पर बेहद ढीला शॉट. पंत ने अपनी पारी में पांच चौके लगाए. उन्होंने 37 रन बनाए.

    एंडरसन ने चटकाए 5 विकेट

    इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 5 विकेट लिए. उन्होंने 31वीं बार यह कारनामा किया. रवींद्र जडेजा 40 रन बनाकर अंतिम विकेट के रूप में आउट हुए. उन्हें मार्क वुड ने आउट किया. वुड और ओली राॅबिनसन को 2-2 विकेट मिले. मोहम्मद सिराज शून्य पर नाबाद रहे. 

    Share:

    IPL 2021 Phase 2 : आईपीएल टीमों का UAE पहुंचना शुरू, CSK और मुंबई इंडियंस ने सबसे पहले मारी बाजी

    Sat Aug 14 , 2021
      नई दिल्‍ली। आईपीएल 2021 (IPL2021) के फेज 2 की उल्‍टी गिनती शुरू हो गई है. शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है. पहला मैच एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (CSK) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्‍तानी वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा. इस बार फिर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved