img-fluid

Ind vs Eng: लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में, राहुल-रोहित ने टीम को दिलाई मजबूत शुरुआत

August 13, 2021

 

नई दिल्ली। भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. टेस्ट मैच का पहला दिन भारत के बल्लेबाजों के नाम रहा. ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी की. टीम इंडिया (Team India) ने पहले दिन स्टंप्स तक 3 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए. राहुल 127 और अजिंक्य रहाणे 1 रन पर नाबाद लौटे.  

1974 के बाद ये पहला मौका है, जब लॉर्ड्स के मैदान पर टीम इंडिया (Team India) की सलामी जोड़ी 100 रनों के पार पहुंची है. 1974 में सुनील गावस्कर और फारूख इंजीनियर की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 131 रन जोड़े थे. इससे पहले वीनू मांकड और पंकज रॉय के बीच 1952 में 106 रनों की साझेदारी हुई थी. यह तीसरी बार है, जब लॉर्ड्स में भारतीय सलामी जोड़ी ने शतकीय साझेदारी पूरी की.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मैच में 83 रन बनाकर आउट हुए. विदेश में ये उनका सर्वोच्च स्कोर है. रोहित ने अपनी पारी में 11 चौके और 1 छक्का लगाया. वह जेम्स एंडरसन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए. 


रोहित के क्रीज पर रहते राहुल संभलकर खेल रहे थे. स्कोरबोर्ड को रोहित ही आगे बढ़ा रहे थे, लेकिन उनके आउट होने के बाद राहुल ने मोर्चा संभाल लिया. उन्होंने शॉट लगाना शुरू किया. उन्होंने 212 गेंदों का सामना करके अपनी सेंचुरी भी पूरी की.

राहुल के करियर का ये छठा शतक है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भी अच्छी बल्लेबाजी की थी. राहुल ने ट्रेंट ब्रिज में 84 रन बनाए थे. 

टीम इंडिया की प्लेइंग 11- रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मो.सिराज और मो. शमी.

Share:

सात साल बाद किसी भारतीय ने लॉर्ड्स में जड़ा शतक, 2014 में अजिंक्य रहाणे ने खेली थी शतकीय पारी

Fri Aug 13 , 2021
  नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का इंग्लैंड (England) दौरे में बढ़िया प्रदर्शन जारी है. राहुल ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में शानदार पारी खेली है. उन्होंने लॉर्ड्स (Lords) के ऐतिहासिक मैदान पर शतक जड़ा है. राहुल के करियर का छठा शतक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved