मुंबई (india)। भारत को इंग्लैंड हैदराबाद में खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 28 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया ने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन दूसरी पारी में लड़खड़ा गई. भारत की हार के बाद उसके लिए एक और बुरी खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा मैच के दौरान दिक्कत का सामना कर रहे थे. उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है. जडेजा अगर अगले मैच से पहले फिट नहीं हुए तो टीम से बाहर हो सकते हैं.
जडेजा ने भारत की पहली पारी के दौरान शानदार बैटिंग की थी. उन्होंने 180 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन बनाए थे. इस दौरान 7 चौके और 2 छक्के लगाए थे. जडेजा दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर सके. वे 2 रन बनाकर रन आउट हो गए थे. उन्होंने बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी कमाल दिखाया. जडेजा ने इंग्लैंड की पहली पारी में 3 विकेट झटके थे. उन्होंने 18 ओवरों में 88 रन दिए थे. इसके बाद दूसरी पारी में 2 विकेट लिए. उन्होंने 34 ओवरों में 131 रन दिए.
बता दें कि इंग्लैंड ने हैदराबाद टेस्ट मैच की पहली पारी में 246 रन और दूसरी पारी में 420 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने इसके जवाब में पहली पारी में 436 रन और दूसरी पारी में 202 रन बनाए थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved