बर्मिंघम। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने इंग्लैंड के खिलाफ (against England) टी-20 सीरीज (T20 series) में जीत के साथ शुरुआत की है। पहला मैच जीतने के बाद भारत की निगाहें शनिवार को होने वाले दूसरे टी-20 को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त लेने पर होंगी। दूसरी ओर इंग्लिश टीम वापसी की पूरी कोशिश करेगी ताकि सीरीज में वे खुद को बनाए रख सकें। यह मुकाबला शनिवार को बर्मिंघम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे से होगी। इस मुकाबले को सोनी नेटवर्क और सोनीलिव (सब्सक्रिप्शन) ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।
भारत ने पहला मैच शानदार तरीके से जीता था, लेकिन दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन चुनना रोहित शर्मा के लिए काफी पेचीदा होगा। विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों की टीम में वापसी होगी। इनमें से सभी खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने की काबिलियत रखते हैं। हालांकि, रोहित अपनी टीम से अधिक छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे।
संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), हूडा, विराट, सूर्यकुमार, पंत (विकेटकीपर), हार्दिक, दिनेश, जडेजा, चहल, बुमराह और हर्षल।
पिछले मैच में हार के बावजूद इंग्लैंड की टीम अधिक बदलाव नहीं करना चाहेगी। हालांकि, काफी ज्यादा महंगे रहने वाले स्पिनर मैथ्यू पर्किंसन को बाहर किया जा सकता है। पर्किंसन की जगह डेविड विली या फिर रिचर्ड ग्लीसन को टीम में लाया जा सकता है। इसके अलावा अधिक बदलाव की उम्मीद नहीं दिख रही है।
संभावित एकादश: बटलर (विकेटकीपर और कप्तान), रॉय, मलान, लिविंगस्टोन, ब्रूक, मोईन, कर्रन, विली, जॉर्डन, टॉप्ली और मिल्स।
अब तक दोनों टीमें 20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आपस में भिड़ी हैं, जिसमें से 11 में भारत ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ इंग्लैंड नौ मैच जीतने में सफल रही है। इंग्लैंड की जमीं पर दोनों टीमें सात मौकों पर आमने-सामने हुई है, जिसमें से तीन में भारतीय टीम जीती है। दूसरी तरफ इंग्लिश टीम ने अपने घर पर भारत को चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हराया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved