img-fluid

IND vs ENG: सरफराज खान के पिता का खुलासा, सूर्यकुमार यादव ना होते तो मैदान पर नहीं देख पाते बेटे का डेब्यू

February 16, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के पिता नौशाद खान (Father Naushad Khan) ने खुलासा किया है कि सूर्यकुमार यादव के कहने पर ही वह राजकोट टेस्ट (rajkot test) में बेटे का डेब्यू देखने पहुंच पाए। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में सरफराज खान को श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के चलते डेब्यू करने का मौका मिला। किसी भी क्रिकेटर के मां-बाप के लिए इससे बड़ा पल और कोई नहीं हो सकता जब उसका बेटा अपने देश के लिए क्रिकेट खेल रहा हो। हालांकि अगर सूर्यकुमार यादव ना होते तो नौशाद खान अपने बेटे का डेब्यू मैदान पर नहीं देख पाते।

दरअसल, नौशाद खान ने हाल ही में खुलासा किया कि वह राजकोट में तीसरा टेस्ट देखने के लिए नहीं आने वाले थे। उनकी तबीयत थोड़ी खाराब थी, वहीं उन्हें 100 प्रतिशत कन्फर्म भी नहीं था कि सरफराज खान डेब्यू करने वाला है। हालांकि सूर्यकुमार यादव ने उन्हें समझाया और नौशाद मैच देखने के लिए राजकोट पहुंचे।


आजतक से सरफराज खान के पिता ने कहा, “मेरा कल 11 बजे तक तो कोई आने का इरादा नहीं था, तबीयत भी मेरी थोड़ी ठीक नहीं है। थोड़ा सर्दी बुखार है। सूर्या का मेरे पास मैसेज आया कि सर आप जा रहे हो क्या? मैंने कहा देखो सूर्या ऐसा-ऐसा है कि मैं नहीं चाहता कि वो मुझसे बहुत प्यार करता है तो मैं नहीं चाहता कि मुझे देखकर उसके गेम प्रेशर आए। ये उम्मीद तो थी कि उसे कैप मिल सकती है, लेकिन 100 प्रतिशत मुझे गैरेंटी नहीं थी।”

उन्होंने आगे कहा, “सूर्या ने मुझे समझाया कि सर आपकी लाइफ में फिर से ऐसा मूमेंट आएगा नहीं, मैं भी अपने मां-बाप को लेकर गया था और वो रोप के बाजू में खड़े थे। तो बड़ा अच्छा से उसने एक्सप्ले किया…तो मैंने कहा ठीक है सूर्या मैं ट्राई करता हूं। मैं चाहता था कि मेरी वाइफ भी आए, लेकिन टिकट एक ही मिला…तो मैं चला आया।”

बता दें, डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में सरफारज खान ने 62 रन बनाए, हालांकि वह रविंद्र जडेजा की गलती के चलते रन आउट हो गए। सरफराज ने जितनी देर क्रीज पर बल्लेबाजी की उस दौरान उन्होंने हर किसी का दिल जीता। भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बोर्ड पर लगाए। कप्तान रोहित शर्मा के अलावा रविंद्र जडेजा ने शतक जड़ा। जड्डू अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं।

Share:

सिर्फ रात में ही नजर आता है डायबिटीज का ये लक्षण, एक्सपर्ट ने बताया कैसे पहचाने

Fri Feb 16 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । आज के समय में डायबिटीज (Diabetes) से पीड़ित लोगों में से लगभग 90 प्रतिशत से अधिक को टाइप 2 डायबिटीज है. शुरुआती संकेतों के बारे में पहचान ना होने के कारण कई बार इनका इलाज (Treatment) भी नहीं हो पाता. बहुत अधिक थकान महसूस होना या वजन कम होना जैसे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved