चेन्नई। भारत के खिलाफ सीरीज (India vs England) के पहले मैच के जरिये अपना 100वां टेस्ट खेलने जा रहे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) को एक विशेष कैप उनके साथी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने दी। चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) पर मैच शुरू होने से पहले उन्हें यह कैप दी गई। उन्हें इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ता एड स्मिथ ने भी एक खास कैप दी। जो रूट ने भारत के खिलाफ 2012-13 के दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था।
उन्होंने 2016 में विशाखापत्तनम में भारत के ही खिलाफ 50वां टेस्ट खेला था। भारत के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट खेलने वाले जो रूट ने कुछ खास रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिए हैं। जो रूट ने इस टेस्ट से पहले 19 शतक और 49 अर्धशतक समेत 8249 रन बनाए हैं। अपना 50वां टेस्ट खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को भी रूट ने एक विशेष कैप प्रदान की। 100वां टेस्ट खेलने वाले जो रूट ऐसे क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने अपना पहला और 100वां टेस्ट एक ही विदेशी सरजमीं पर खेला है।
जो रूट ने बनाया खास वर्ल्ड रिकॉर्ड : जो रूट ने अपने 100वें टेस्ट में एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया। वह दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं, जिन्होंने अपना पहला, 50वां और 100वां टेस्ट एक ही विदेशी (भारत) जगह खेला है। रूट ने भारत के खिलाफ 2012 में नागपुर में टेस्ट डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने 73 रन की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने 50वां टेस्ट 2016 में विशाखापत्तनम में भारत के ही खिलाफ खेला था। अब वह अपना 100वां टेस्ट भी भारत (चेन्नई) में ही खेल रहे हैं।
पहला और 100वां टेस्ट एक ही विदेशी धरती पर खेलने वाले क्रिकेटर
कपिल देव – पाकिस्तान
कार्ल हूपर – भारत
जो रूट – भारत
100वां टेस्ट खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी :
28 साल 353 दिन- एलिएस्टर कुक (2013)
29 साल 134 दिन- सचिन तेंदुलकर (2002)
30 साल 37 दिन- जो रूट*
30 साल 39 दिन- मार्क बाउचर (2007)
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 823 अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं। जो रूट, एलिएस्टर कुक के नेतृत्व वाली इंग्लैंड टीम में थे, जब 2012 में इंग्लैंड ने भारत से सीरीज जीती थी। विराट कोहली ने 2016-17 में पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी की थी। यह सीरीज भारत 4-0 से जीता था। हालांकि, भारत 2018 में 5 टेस्ट मैचों में से केवल एक जीत पाया था। उस समय रूट इंग्लैंड के कप्तान थे। जो रूट की टीम ने 5 में 4 टेस्ट जीते।
The captain walks out for the toss in his 100th Test match for England! 🏴
Live Scorecard: https://t.co/gEBlUSOuYe#INDvENG pic.twitter.com/RV5zgyFZf7
— England Cricket (@englandcricket) February 5, 2021
ईसीबी के मीडिया मैनेजर ने एक बयान में बताया कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने दूसरे विश्व युद्ध में अहम भूमिका ब्रिटिश सेना के पूर्व कैप्टन और कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले सर टॉम मूरे के सम्मान में बांह पर काली पट्टी बांधी है। मूरे का इस सप्ताह 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया, जिन्हें कोरोना संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय स्पिन हरफनमौला अक्षर पटेल घुटने की चोट के कारण टीम से बाहर हैं। भारतीय टीम में स्पिनर शाहबाज नदीम और वाशिंगटन सुंदर को जगह दी गई है। अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की टीम में वापसी हुई है, जो फिटनेस समस्याओं के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जहा सके थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved