मुंबई। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड की टीम टेस्ट के दूसरे दिन काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है और 450 रनों का आंकड़ा पार कर चुकी है। टीम के कप्तान जो रूट अपने करियर का 5वां दोहरा शतक लगाया। रूट को शाहबाज नदीम ने 218 रनों के स्कोर पर चलता किया। जो रूट कप्तान के तौर पर एक खास मामले में डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी की।
जो रूट पिछले 84 साल में टेस्ट क्रिकेट के अंदर लगातार तीन पारियों में 150 से ऊपर रन बनाने वाले पहले कप्तान हैं। रूट से पहले डॉन ब्रैडमैन ने साल 1937 में यह मुकाम हासिल किया था। रूट इसके साथ ही अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ भी रूट का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था और उन्होंने पहले टेस्ट में दोहरा शतक जमाया था। रूट की इस पारी की बदौलत इंग्लैंड ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
भारत की टीम ने इस मैच में तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरी है, लेकिन तीनों ही स्पिनर अभी तक कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं। अक्षर पटेल के बाहर होने के बाद टीम में शामिल किए गए शाहबाज नदीम रनों पर अंकुश लगाने में नाकाम रहे हैं और इंग्लैंड के बल्लेबाज उनको काफी आसानी के साथ खेल रहे हैं। रविचंद्रन अश्निन और वॉशिंगटन सुदंर भी अभी तक लय में नजर नहीं आए हैं। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और नदीम ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट चटकाए हैं, जबकि अश्विन भी दो इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved