img-fluid

Ind vs Eng: रोहित शर्मा धर्मशाला टेस्ट में तोड़ सकते हैं विव रिचर्ड्स का महारिकॉर्ड

March 04, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (five match test series) का पांचवां और आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला (Dharamshala) के HPCA स्टेडियम में खेला जाएगा. मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 3-1 से अजेय बढ़त बना रखी है. भारत (India) पहले ही टेस्ट सीरीज जीत चुका है. इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Team India captain Rohit Sharma) एक बड़ा रिकॉर्ड (Big record.) अपने नाम कर सकते हैं. इस रिकॉर्ड को बनाते ही रोहित शर्मा वेस्टइंडीज (West Indies) के महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स (Great batsman Viv Richards) को भी पीछे छोड़ देंगे।


रोहित शर्मा अगर धर्मशाला में खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में 4 छक्के जड़ देते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. रोहित शर्मा के नाम फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में 81 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है. वहीं, विव रिचर्ड्स ने खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में 84 छक्के जमाए थे. धर्मशाला में सिर्फ 4 छक्के लगाते ही रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स को पछाड़ देंगे।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के बेन स्टोक्स के नाम
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड के धुरंधर ऑलराउंडर और कप्तान बेन स्टोक्स के नाम है. बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में 128 छक्के जड़े हैं. बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम हैं. रोहित शर्मा ने 594 इंटरनेशनल छक्के जड़े हैं. दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम आता है. क्रिस गेल ने 553 इंटरनेशनल छक्के जड़े हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज
128 छक्के – बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)
107 छक्के – ब्रेंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड)
100 छक्के – एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया)
98 छक्के – क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
97 छक्के – जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका)
91 छक्के – वीरेंद्र सहवाग (भारत)
88 छक्के – ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)
87 छक्के – क्रिस क्रेन्स (न्यूजीलैंड)
87 छक्के – टिम साउदी (न्यूजीलैंड)
85 छक्के – एंजेलो मैथ्यूज (श्रीलंका)
84 छक्के – विव रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)
82 छक्के – एंड्रयू फ्लिंटॉफ (इंग्लैंड)
82 छक्के – मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया)
81 छक्के – रोहित शर्मा (भारत)

रोहित के पास 600 छक्के पूरा करने का मौका
रोहित शर्मा अगर टेस्ट क्रिकेट में 6 छक्के और जड़ देते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. रोहित शर्मा के नाम इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट में 594 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड है. बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा के बाद क्रिस गेल ने 553 इंटरनेशनल छक्के जड़े हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज
594 छक्के – रोहित शर्मा (भारत)
553 छक्के – क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
476 छक्के – शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)
398 छक्के – ब्रेंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड)
383 छक्के – मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)
359 छक्के – महेंद्र सिंह धोनी (भारत)

Share:

लोकसभा चुनाव: तीन युवाओं की तिकड़ी अब यूपी समेत इन राज्‍यों का करेंगे दौरा, अखिलेश ने बताया जोशीले नौजवान

Mon Mar 4 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli)। बिहार के गांधी मैदान (Gandhi Maidan of Bihar)में राहुल गांधी, अखिलेश यादव व तेजस्वी यादव ने तीनों इंडिया गठबंधन (india alliance)के तहत भाजपा को शिकस्त देने के लिए हुंकार भरी(roared)। तीन युवाओं की तिकड़ी अब यूपी समेत अन्य राज्यों का भी दौरा (also visited the states)करेगी। अखिलेश यादव इससे खासे उत्साहित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved