img-fluid

IND vs ENG Pitch Report: आज सीरीज का आखिरी मुकाबला, वानखेड़े की पिच पर किसे मिलेगा फायदा? जानें

February 02, 2025

नई दिल्‍ली । इंडिया वर्सेस इंग्लैंड(india vs england) 5 मैच की T20I सीरीज का पांचवां (5th T20I of the series)और आखिरी मुकाबला (The last bout)आज यानी रविवार, 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम(Wankhede Stadium in Mumbai) में खेला जाना है। पुणे में हुए पिछले मुकाबले को जीतकर सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। ऐसे में आज भारतीय प्लेइंग XI में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। सूर्या और गंभीर की जोड़ी बेंच पर बैठे कई खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। वहीं उम्मीद है कि मोहम्मद शमी की भी प्लेइंग XI में वापसी हो। शमी ने सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला था, जिसमें उन्होंने एक भी विकेट नहीं लिया था। मगर चौथे टी20 में उन्हें बाहर कर दिया गया था। आइए एक नजर डालते हैं वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट पर-

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पिच रिपोर्ट


वानखेड़े स्टेडियम की पिच को भारत में सबसे ज्यादा बल्लेबाजी के अनुकूल पिचों में से एक माना जाता है। इस मैदान पर खेले गए 8 T20I में औसत स्कोरिंग रेट 9.34 है, जो इस सतह के बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होने का संकेत देता है। तेज गेंदबाजों को शुरुआत में थोड़ी हरकत मिल सकती है, लेकिन कुल मिलाकर, स्ट्रोक खेलने के लिए स्थितियां बेहतरीन होंगी। मजबूत बैकफ़ुट गेम वाले बल्लेबाज पिच की गति और उछाल का मजा लेंगे और रन बनाएंगे। इसके अलावा, इसकी छोटी स्क्वायर बाउंड्री का फायदा सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज उठा सकते हैं, जो अपने 360 डिग्री स्ट्रोक प्ले से विपक्षी टीम को परेशान कर सकते हैं।

वानखेड़े के मैदान पर हमेशा की तरह टीमें चेज करना पसंद करती है। ऐसे में दोनों टीमों में से कोई भी टॉस जीते वह पहले बॉलिंग करने का फैसला लेगी। यहां पर रन चेज काफी आसान रहती है।

वानखेड़े स्टेडियम रिकॉर्ड्स

मैच- 8

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 3 (37.50%)

पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच- 5 (62.50%)

टॉस जीतकर जीते गए मैच- 6 (75.00%)

टॉस हारकर जीते गए मैच- 2 (25.00%)

हाईएस्ट स्कोर- 240/3

लोएस्ट स्कोर- 160

हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 230/8

पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 191

Share:

अमित शाह ने किया बड़ा चुनावी वादा, कहा- दिल्ली में सील-बंद 13000 दुकानें 6 महीने में खोलेगी बीजेपी

Sun Feb 2 , 2025
नई दिल्‍ली । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर भ्रष्टाचार (Corruption) में लिप्त होने और अवैध प्रवासियों (Illegal migrants) को शरण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में ‘आप’ के खिलाफ बड़ी लहर है। उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) की सरकार बनते ही दिल्ली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved