img-fluid

IND vs ENG : तीसरे दिन भी खेल कम हुआ और बारिश ज्यादा, इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू

August 07, 2021

 

नई दिल्ली । भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का तीसरे दिन का खेल भी खत्म हो गया. हालांकि तीसरे दिन भी दूसरे दिन की तरह खेल कम हुआ और बारिश ज्यादा. लगातार बारिश के कारण कई बार मैच को रोका गया. भारतीय समयानुसान रात करीब पौने 11 बजे अंपायर ने एक बार फिर मैदान का निरीक्षण किया, उस वक्त तक मैदान मैच होने लायक नहीं था, इसके बाद उन्होंने तीसरे दिन के खत्म होने का ऐलान कर दिया. जब खेल खत्म हुआ, तब तक इंग्लैंड (England) ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई भी विकेट खोए हुए 25 रन बना लिए हैं. हालांकि इंग्लैंड (England) अभी भी भारतीय टीम के स्कोर से 70 रन पीछे हैं. पहले इंग्लैंड (England) को ये लीड खत्म करनी होगी और उसके बाद लीड लेनी भी होगी. अब मैच के दो दिन ही बचे हैं. देखना होगा कि क्या मैच का रिजल्ट सामने आएगा या नहीं. 

तीसरे दिन शुक्रवार को भारत (India) की पहली पारी 278 रनों पर खत्म हो गई. भारत (India) ने हालांकि 95 रनों की बढ़त हासिल की. भारतीय गेंदबाजों को फिलहाल कोई सफलता नहीं मिली है. इंग्लैंड (England) की पहली पारी 183 रनों पर सिमटी थी. भारत ने बेहतर शुरूआती की थी लेकिन एंडरसन और रॉबिंसन ने बेहतरीन गेंदबाजी कर भारत को बड़ी बढ़त लेने से रोका. भारत की तरफ से लोकेश राहुल ने 214 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से सर्वाधिक 84 रन बनाए. इससे पहले, भारत ने आज चार विकेट पर 125 रन से आगे खेलना शुरू किया और राहुल ने 57 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सात रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई. हालांकि, पंत ज्यादा देर नहीं टिक सके और पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। उन्होंने 20 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए.


इसके बाद राहुल ने रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ पारी आगे बढ़ाई और दोनों ने भारत की स्थिति संभालते हुए छठे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की. हालांकि, राहुल शतक बनाने से चूक गए और छठे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. राहुल का विकेट लेने के साथ ही एंडरसन भारत के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए. कुंबले ने अपने करियर में 619 विकेट लिए हैं, जबकि एंडरसन के अबतक 621 विकेट हो गए हैं. एंडरसन ने राहुल को आउट करने के बाद नए बल्लेबाज के तौर पर उतरे शार्दुल ठाकुर (0) को पवेलियन भेजा. जडेजा ने फिर अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसके बाद वह भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और आठवें बल्लेबाज के रूप में 86 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद मोहम्मद शमी (13) को रॉबिंसन ने बोल्ड कर आउट किया. अंत में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कुछ अच्छे शॉट्स खेल टीम की बढ़त बढ़ाने की कोशिश की लेकिन वह 34 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाकर आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए जबकि मोहम्मद सिराज आठ गेंदों पर एक चौके की मदद से सात रन बनाकर नाबाद रहे.

Share:

MP : पुलिस के हत्थे चढ़ी लुटेरी दुल्हन, शादी के दूसरे दिन ही सब चोरी कर भाग जाती थी

Sat Aug 7 , 2021
छतरपुर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले से पुलिस (police) ने एक लुटेरी दुल्हन (robber bride) को गिरफ्तार किया है. महिला शादी करके लोगों को धोखा देती थी और शादी के दूसरे दिन सब चोरी कर भाग जाती थी. पुलिस की पूछताछ में महिला ने कई लोगों के साथ धोखा करने की बात स्वीकार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved