नई दिल्ली (New Delhi) । इंग्लैंड (England) के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) का मानना है कि भारत (India) के खिलाफ धर्मशाला में खेले जाने वाले पांचवें मैच के लिए गस एटकिंसन (Gus Atkinson) को ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) की जगह प्लेइंग XI में मौका मिलना चाहिए। वॉन रांची टेस्ट में रॉबिंसन के परफॉर्मेंस से खुश नहीं है। उन्होंने इस वजह से इंग्लैंड को प्लेइंग XI में बदलाव करने का सुझाव दिया है। बता दें, 5 मैच की इस सीरीज में भारत 3-1 की अजेय बढ़त बना चुका है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाना है।
वॉन ने इस मुकाबले से पहले क्लब प्रेयरी फायर के यूट्यूब वीडियो में कहा, “उन्हें युवा तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को खिलाना होगा। आप आखिरी टेस्ट मैच में ओली रॉबिन्सन को देखें, वह सरपट दौड़ने से कम दिखे।”
वॉन ने बताया कि रॉबिन्सन रांची में प्रदर्शन क्यों नहीं कर पाए और उनका उपयोग कैसे किया जा सकता है।
वॉन ने कहा, “उसने कोई क्रिकेट नहीं खेला है। फिर भी आप उसका चयन करते हैं और उसके पास ओवर नहीं हैं। वह उस तरह का गेंदबाज दिखता है जिसे लय में आने के लिए कुछ मैचों की जरूरत है।”
ओली रॉबिंसन को रांची टेस्ट की पहली पारी में कोई विकेट नहीं मिला था, उन्होंने 13 ओवर में 4.20 की इकॉनमी के साथ 54 रन खर्च किए थे। वहीं दूसरी पारी में तो उन्हें गेंदबाजी का ही मौका नहीं मिला। हालांकि वह रांची टेस्ट में बल्ले से परफॉर्म करने में कामयाब रहे थे। उन्होंने पहली पारी में 58 रनों की शानदार पारी खेल जो रूट के साथ शतकीय साझेदारी की थी। उनकी इस पार्टनरशिप के दम पर इंग्लैंड 353 रन के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा था।
हालांकि इसके बावजूद इंग्लैंड को रांची टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ बैचबॉल युग में इंग्लिश टीम को पहली बार सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved