नई दिल्ली। लखनऊ के अटल बिहारी मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक धमाकेदार प्रदर्शन किया है। टीम ने मौजूदा वर्ल्ड कप में पांच मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। दूसरी तरफ इंग्लैंड ने पिछले बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी, लेकिन पिछले बार के प्रदर्शन को टीम दोहरा नहीं पाई है। मौजूदा वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम को 4 में हार का सामना करना पड़ा है।
भारत की पारी खत्म
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 229 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए अब 230 रनों की जरूरत है। भारत को मैच जिताने के लिए गेंदबाजों पर अब को कुछ कमाल करना होगा।
सूर्यकुमार यादव भी आउट
सूर्यकुमार यादव के रूप में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। उन्होंने 49 रनों की पारी खेली। सूर्या इस मैच में अपने अर्धशतक से भी चूक गए। वहीं वह टीम इंडिया को अच्छी फीनिश भी दिला सकते थे। भारत का स्कोर 208/8
मुश्किल में टीम इंडिया टीम
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद टीम इंडिया की पारी मुश्किल में नजर आ रही है। एक के बाद एक भारतीय खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट रहे हैं। पहले रवींद्र जडेजा और अब मोहम्मद शमी एक रन बनाकर आउट हो गए। टीम इंडिया का स्कोर 183/7
रवींद्र जडेजा हुए आउटरवी
रवींद्र जडेजा के रूप में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। जडेडा ने इस मैच में सिर्फ 8 रन बनाए। उन्हें आदिल रशीद ने LBW आउट किया। जडेजा के आउट होने के बाद फैंस को अब सिर्फ सूर्यकुमार यादव के उम्मीद है। टीम इंडिया का स्कोर 182/6
रोहित शर्मा शतक से चूके
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने शतक से चूक गए। उन्हें आदिल रशीद ने आउट किया। रोहित शर्मा ने इस मैच में 101 गेंदों पर 87 रन बनाए। टीम इंडिया का स्कोर 164/5
भारत को लगा चौथा झटका
भारत को क्रिस वोक्स ने चौथा झटका दिया है। केएल राहुल इस मैच में 39 रन बनाकर आउट हो गए। केएल ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम इंडिया की पारी को अभी अच्छी तरह से संभाल ही था कि भारत को एक बड़ा झटका लग गया। टीम इंडिया का स्कोर 131/4
30 ओवर हुए पूरे
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मैच में 30 ओवर पूरे हो गए हैं। जहां टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 131 रन बना लिए हैं। वहीं भारत की ओर से केएल राहुल और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं। इन दोनों ने भारत की पारी को पूरी तरह से संभाल लिया है।
रोहित शर्मा की 50
रोहित शर्मा ने भारत की पारी को संभालते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया है। उन्होंने 66 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की है। रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल भी पारी को संभाल रहे हैं। 24 ओवर के बाद भारत का स्कोर 89/3
रोहित शर्मा ने पूरे किए 18000 रन
रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 18000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने इंग्लैड के खिलाफ 47 रन बनाते ही इस मुकाम को हासिल कर लिया है।
भारतीय टीम ने 16 ओवरों में बनाए 55 रन
वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया ने 16 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 37 और केएल राहुल 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।
टीम इंडिया को लगा तीसरा झटका
टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही है। 40 रन के स्कोर पर ही भारत ने तीसरा विकेट भी गंवा दिया है। श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
विराट कोहली पवेलियन लौटे
शुभमन गिल के बाद विराट कोहली भी पवेलियन लौट गए। वह 9 गेंदों में खाता तक नहीं खोल पाए। भारत ने 7 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए हैं।
भारत को लगा तगड़ा झटका
भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआत में ही तगड़ा झटका लगा है। स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल 13 गेंदों में 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। भारत ने चार ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 26 रन बना लिए हैं।
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड।
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड की टीम ने जीता टॉस
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में पहली बार पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी।
वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव।
वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, सैम करेन, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले, गस एटकिंसन।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved