नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है और हम भी एक बार फिर अपने पॉडकास्ट के साथ हाजिर हैं। हमने भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में देखा कि छोटे फॉर्मेट की लोकप्रियता के दौर में टेस्ट क्रिकेट कितना रोमांचक हो सकता है। अब भारत और इंग्लैंड (India vs England) की बारी है। भारतीय टीम (Team India) हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को हराकर स्वदेश लौटी है। इंग्लैंड की टीम इंग्लैंड को हराकर भारत आई है।
भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाने हैं। इन मुकाबलों की शुरुआत टेस्ट मैच से होगी। पहला टेस्ट मैच 5 फरवरी से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई की पिच हमेशा से स्पिनरों की मददगार रही है। ऐसे में सब मान रहे हैं कि इस मैच में मेजबान भारत का पलड़ा भारी रहेगा। ‘स्पोर्ट्स बुलेटिन- सुनो दिल से’ (Suno Dil Se) में इस मैच और सीरीज (India vs England 2021) पर रोचक जानकारियां लेकर आए हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच पिछली दो सीरीज बताती हैं कि जब ये टीमें अपने देश में खेल रही होती हैं तो उन्हें चुनौती देना मुश्किल होता है। भारत ने 2016 की घरेलू सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से हराया था। वहीं दो साल बाद इंग्लैंड ने भारत को 4-1 से मात दी थी। भारत के पास अब पिछली हार का बदला लेने का शानदार मौका है।
यह करीब एक साल में पहला मौका है जब भारतीय टीम अपने घर में कोई मैच खेलेगी। पिछले साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत आई थी। लेकिन वही वक्त था, जब कोरोना वायरस देश-दुनिया में तेजी से फैल रहा था। इसी कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका की सीरीज बीच में ही रोकनी पड़ गई थी और मेहमान टीम दौरा छोड़कर स्वदेश लौट गई थी। उसके बाद यह पहला मौका है जब भारतीय टीम को घर में खेलने का मौका मिला है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved