नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 5 फरवरी से होना है। सीरीज के पहले दो मैच चेन्नई में खेले जाने हैं, जबकि आखिरी के दो टेस्ट मैच अहमबाद में होंगे। इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच डे-नाइट होना है और इस सीरीज के रिजल्ट को लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अपना प्रिडिक्शन बताया है।
गंभीर का मानना है कि टीम इंडिया इस सीरीज में 4-0 से क्लीनस्वीप नहीं कर पाएगा, लेकिन सीरीज का रिजल्ट भारत के पक्ष में 3-0 या 3-1 रह सकता है। गंभीर का मानना है कि डे-नाइट टेस्ट में इंग्लैंड भारत पर भारी पड़ सकता है।
“My prediction for the this Test Series India Wins 3-0 or 3-1. England chances only Pink Ball Test Match. I think Results coming in the all 4 Test Matches unless Rain not Interrupted.” – Gautam Gambhir
— CricketMAN2 (@man4_cricket) January 27, 2021
गंभीर ने कहा, ‘इस टेस्ट सीरीज के लिए मेरा प्रिडिक्शन है कि भारत 3-0 से या 3-1 से सीरीज जीतेगा। मुझे लगता है कि सभी टेस्ट मैचों में रिजल्ट आएगा जब तक कि बारिश से खलल नहीं पड़ता है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 5 फरवरी से चेन्नई में, दूसरा टेस्ट 13 फरवरी से चेन्नई में, तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से अहमदाबाद में, जबकि आखिरी टेस्ट 4 मार्च से अहमदाबाद में ही खेला जाना है। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच डे-नाइट टेस्ट होगा। इंग्लैंड ने हाल में श्रीलंका को उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया है और वहीं भारत ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से हराकर इस सीरीज में खेलने उतरेगा। दोनों टीमों का मनोबल काफी ऊंचा होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved