img-fluid

Ind vs Eng: पहला T-20 मैच आज, रोहित की वापसी पर कौन होगा बाहर?

July 07, 2022

साउथैम्प्टन। एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) की समाप्ति के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ (against England) तीन मैचों की टी-20 सीरीज (three match T20 series) के लिए तैयार है। दोनों देशों के बीच आज पहला टी-20 मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला गुरुवार (07 जुलाई) को साउथैम्प्टन में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से होगी। इस मुकाबले को सोनी नेटवर्क और सोनीलिव (सब्सक्रिप्शन) ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कोरोना से पूरी तरह से उबर चुके हैं और टीम की अगुवाई करेंगे। दूसरी तरफ जोस बटलर के नेतृत्व में इंग्लिश टीम खेलेगी। अब तक दोनों टीमें 19 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आपस में भिड़ी हैं, जिसमें से 10 में भारत ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ इंग्लैंड नौ मैच जीतने में सफल रही है। इंग्लैंड की जमीं पर दोनों टीमें छह मौकों पर आमने-सामने हुई है, जिसमें से सिर्फ दो में भारतीय टीम जीती है। दूसरी तरफ इंग्लिश टीम ने अपने घर पर भारत को चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हराया है।


पहले टी-20 के लिए विराट कोहली समेत एजबेस्टन टेस्ट में खेलने वाले सीनियर खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होंगे। हालांकि, रोहित टीम में वापस लौटेंगे और ईशान किशन के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। पिछली सीरीज में आयरलैंड के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले दीपक हूडा का खेलना निश्चित है। उन्होंने अब तक मिले मौकों का भरपूर फायदा उठाया है।

इयोन मोर्गन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद बटलर को वनडे और टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। इस समय बटलर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और जेसन रॉय के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। अनकैप्ड तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना पदार्पण कर सकते हैं।

टी20 सीरीज से पहले उठे सवाल
इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम को एजबेस्टन में खेले गए पांचवें और निर्णायक टेस्ट मैच में जीत के बेहद करीब पहुंचकर, हार का सामना करना पड़ा। हालांकि भारतीय टीम के पास टी-20 और वनडे सीरीज के जरिये इस हार का बदला लेने के लिए पर्याप्त मैच हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार 7 जुलाई से टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में 3 मैच होंगे। हालांकि, मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया में रोहित की वापसी हो गई है, लेकिन इसके साथ ही अब कौन होगा बाहर, जैसे सवाल उठने लगे हैं।

वैसे बता दें कि टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज के लिए आपस में भिड़ेंगी। टी20 और वनडे सीरीज मिलाकर भारत और इंग्लैंड के बीच 10 दिनों में कुल 6 मुकाबले खेले जाएंगे। जाहिर है एक हार को लेकर जहां भारतीय क्रिकेट प्रेमी थोड़ा निराश हैं, वहीं आगामी वाइट बॉल सीरीज को लेकर उत्सुक भी हैं। दिग्गज कमेंटेटर व पूर्व टेस्ट क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने ऑनलाइन शो आकाशवाणी में टेस्ट मैच में भारत की शिकस्त की वजह और WTC के फाइनल्स में क्वॉलिफिकेशन का जिक्र करने के साथ नीली जर्सी में रोहित शर्मा की वापसी पर भी उत्सुकता जाहिर की है।

आकाशवाणी में चोपड़ा ने उठाए सवाल
कैसे और क्यों हारा भारत? अब WTC के फाइनल्स में क्वॉलिफिकेशन का क्या? सुनो और देखो आज की #AakashVani के साथ एक कू पोस्ट शेयर करते हुए आकाश ने इंग्लैंड के तगड़े बैटिंग लाइनअप को भी सराहा, साथ ही भारतीय गेंदबाजों को सबक सीखने की सलाह भी दी। जबकि अपनी एक अन्य पोस्ट में उन्होंने आगामी सीरीज का जिक्र करने हुए लिखा, “रोहित की टी20 के लिए वापसी हुई है। अब कौन बाहर जाता है? ऋतुराज को नहीं मिलेगा दूसरा मौका लेकिन क्या संजू अपनी जगह बरकरार रखेंगे? हुड्डा का क्या? कल जब भारत जोस बटलर की इंग्लैंड से भिड़ेगा तो बहुत सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे। इंतजार नहीं कर सकता।”

देर रात शुरू होगा मुकाबला
गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी मुकाबले 7 जुलाई से 17 जुलाई के बीच खेले जाएंगे। यानी, दोनों टीमों के बीच अगले 11 दिन में 6 मुकाबले होंगे। पहला टी20 मैच साउथैंप्टन में खेला जाएगा। यह डे-नाइट मैच होगा, जो रात 10.30 (भारतीय समय) बजे शुरू होगा। यानी, भारत में इस मैच का आनंद उठाने के लिए क्रिकेटप्रेमियों को अपनी नींद के साथ समझौता करना पड़ेगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

सरकार ने जीएसटी नियमों में प्रक्रियागत बदलाव संबंधी अधिसूचना जारी की

Thu Jul 7 , 2022
नई दिल्ली। सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के नियमों (Goods and Services Tax (GST) Rules) में किए गए कुछ प्रक्रियागत बदलाव (procedural change) संबंधी अधिसूचना जारी (Notification issued) कर दी है। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने बुधवार को इसे अधिसूचित करके छोटे व्यापारियों को थोड़ी राहत दी है। सीबीआईसी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved