नई दिल्ली। इंग्लैंड और भारत (England vs India) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (three match ODI series) की शुरुआत मंगलवार (12 जुलाई) से होगी। 2018 में इंग्लैंड (England) दौरे पर भारत (India) को 2-1 से हार मिली थी और भारतीय टीम इस बार इसका बदला जरूर लेना चाहेगी। वर्तमान समय में इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत है तो ऐसे में भारत के लिए सीरीज आसान नहीं रहने वाली है।
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 103 वनडे खेले जा चुके हैं जिसमें से 43 में इंग्लैंड और 55 में भारत को जीत मिली है। दो मैच टाई रहे हैं और तीन का परिणाम नहीं निकल सका है। इंग्लैंड में खेले गए मैचों में इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है। इंग्लैंड में 42 में से 22 मैचों में मेजबान टीम को जीत मिली है तो वहीं भारत ने 16 मैच जीते हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए वनडे मैचों में एमएस धोनी ने सबसे अधिक रन बनाए हैं। धोनी ने 46.84 की औसत के साथ 1,546 रन बनाए हैं। युवराज सिंह (1,523) इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। इयान बेल (1,163) ने इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाए हैं। वर्तमान बल्लेबाजों में जो रूट (728) ने इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाए हैं। बेल (422) ने एक सीरीज में सबसे अधिक रन बनाए हैं।
रोहित शर्मा ने 48.60 की औसत केसाथ 9,283 रन बनाए हैं। वह रनों के मामले में मोहम्मद अजहरुद्दीन (9,378) से आगे निकल सकते हैं। वह भारत के लिए छठे सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बनेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैचों में बनाए गए रनों के मामले में रोहित (544) के पास एलन लैंब (556), इयोन मोर्गन (569) और मार्कस ट्रेस्कोथिक (614) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved