चेन्नई। भारत एवं इंग्लैंड के मध्य खेले जा रहे पूर्व टेस्ट मैच में लंच तक इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेटों के नुकसान पर 67 रन बना लिए थे। डॉमिनिक सिब्ले 26 रन तथा जो रूट 4 चार रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की तरफ से आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह को एक-एक सफलता प्राप्त हुई है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस मैच में काली पट्टी बांधकर मैच खेल रही है। टीम इस बार ना तो किसी का विरोध कर रही है एवं ना ही किसी विश्वस्तरीय मुहिम का समर्थन कर रही है। इंग्लैंड का काली बांधकर मैच खेलने का वास्तविक कारण यह है कि टीम के सभी सदस्य कैप्टन सर टॉम मूरे को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। कैप्टन मूरे का निधन कोरोना वायरस की वजह से हुआ था, वह 100 वर्ष के थे।
इससे पूर्व आज सवेरे भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच चैन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में प्रारंभ हुआ हुआ। भारत में कोरोना की वजह से पिछले एक साल से इंटरनैशनल क्रिकेट का आयोजन नहीं किया जा सका था। भारतीय क्रिकेट टीम में कप्तान कोहली एवं इशांत शर्मा की टीम में वापसी हो रही है। जबकि शहबाज नदीम को करीबन दो वर्ष के पश्चात टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिला है।
इंग्लैंड का प्लेइंग XI : रोरी बर्न्स, डॉमिनिक सिब्ले, डैनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर, डॉमिनिक बेस, जोफरा आर्चर, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।
भारत का प्लेइंग XI : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, शाहबाज नदीम।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved