img-fluid

IND vs ENG: कभी टेंट में रहने को मजबूर थे क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल

February 20, 2024

मुंबई (Mumbai)। इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ खेले गए पिछले तीन टेस्ट मैचों में भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने शानदार प्रदर्शन से पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। वह इस सीरीज में अब तक सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले तीन मैचों में लगातार दो दोहरे शतक के साथ 545 रन बना लिए हैं। इस मुकाम तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं रहा।



सड़कों पर बेचे गोलगप्पे, टेंट में गुजारी रात
भारत के लिए सात टेस्ट मैच खेल चुके जायसवाल का जन्म उत्तर प्रदेश के भदोही में हुआ। पिता एक छोटी सी दुकान चलाते हैं और माँ गृहणी हैं। यशस्वी अपने घर के छोटे बेटे हैं। हालांकि, क्रिकेट से लगाव की वजह से वह 10 साल की उम्र में मुंबई पहुंच गए। यहां उन्हें कुछ वर्षों तक गुमनामी की जिंदगी गुजारनी पड़ी। गुजर-बसर के लिए उन्हें सड़कों पर गोलगप्पे भी बेचने पड़े। रहने के लिए इस युवा के पास अपना घर तक नहीं था। वह टेंट में रातें गुजारते और दिन में अभ्यास करते।

यशस्वी जायसवाल की दिन-रात की मेहनत तब रंग लाई जब उन्हें मुंबई के लिए खेलने का मौका मिला। 22 फर्स्ट क्लास मैचों में युवा बल्लेबाज ने 12 शतक और चार अर्धशतक की मदद से 2706 रन बनाए। वहीं, लिस्ट ए के 32 मुकाबलों में 1511 रन बनाए। इस फॉर्मेट में उनके नाम पांच शतक और सात अर्धशतक दर्ज हैं।

डेब्यू मैच में जड़ा शतक
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले साल टेस्ट डेब्यू किया था। अपने पहले ही मैच में उन्होंने 171 रनों की शानदार पारी खेलकर क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी थी। इस मैच में उन्होंने 16 शतक और एक अर्धशतक जड़ा था। इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला। उम्मीद है कि बहुत जल्द उन्हें वनडे में भी पदार्पण का मौका मिल सकता है।

तीन टेस्ट मैचों में यशस्वी ने बनाए खास रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी इस सीरीज में यशस्वी ने लगातार दो टेस्ट में दोहरे शतक लगाए। ऐसा करने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में विनोद कांबली और विराट कोहली की बराबरी की। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम की संयुक्त रूप से बराबरी कर ली है। अकरम ने 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ शेखपुरा (पाकिस्तान) में 12 छक्के मारे थे।

Share:

ग्रीनहाउस गैस को एथिलीन में बदलने का वैज्ञानिकों ने तरीका खोजा

Tue Feb 20 , 2024
वाशिंगटन (Washington)। जलवायु परिवर्तन (Climate change) से निपटने के लिए वैज्ञानिकों ने कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) को मूल्यवान उत्पादों में बदलने का एक किफायती और कुशल तरीका खोज निकाला है। अमेरिका स्थित सिनसिनाटी विवि के वैज्ञानिकों ने एक संशोधित तांबे के उत्प्रेरक की मदद से CO2 के इलेक्ट्रोकेमिकल में बदलाव कर इसे एथिलीन में बदल दिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved