img-fluid

IND Vs ENG 3rd T20 Match: सीरीज पर कब्जा करने के लिए उतरेगी टीम इंडिया, राजकोट में है शानदार रिकार्ड

  • January 27, 2025

    राजकोट.  भारतीय टीम (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज (T20 series) खेली जा रही है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने शुरुआती 2 मुकाबले जीतकर इस घरेलू सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. अब भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को खेला जाएगा.

    भारत और इंग्लैंड के बीच यह तीसरा मैच राजकोट (Rajkot) के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यदि भारतीय टीम यह तीसरा मैच भी जीत लेती है, तो वो अंग्रेजों के खिलाफ ऐतिहासिक ‘पंजा’ जमा देगी. सूर्या ब्रिगेड ऐसा कर भी सकती है, क्योंकि भारतीय टीम का राजकोट के मैदान पर शानदार रिकॉर्ड है.


    इंग्लैंड से 5वीं सीरीज जीतने उतरेगी भारतीय टीम
    यहां ऐतिहासिक ‘पंजा’ मतलब लगातार 5वीं सीरीज जीत है. बता दें कि भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 8 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गई हैं. शुरुआती 4 सीरीज में से 3 इंग्लैंड जीता, जबकि एक सीरीज ड्रॉ रही थी. इंग्लैंड जो सीरीज जीता है, वो सभी 1 ही मैच की सीरीज रही थीं.

    मगर इसके बाद से भारत और इंग्लैंड के बीच सभी सीरीज 3 या उससे ज्यादा मैचों की ही खेली गई हैं. साथ ही यह सभी सीरीज भारत ने ही जीती हैं. शुरुआती 4 सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम ने लगातार 4 टी20 सीरीज में इंग्लैंड को हराया है. अब दोनों टीमों के बीच कुल 9वीं सीरीज खेली जा रही है.

    राजकोट में अब तक एक ही मैच हारी टीम इंडिया
    यदि भारतीय टीम तीसरा टी20 मैच जीत लेती है, तो वो सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. इस तरह वो इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 5वीं टी20 सीरीज जीत लेगी. यह इंग्लिश टीम के खिलाफ एक सीरीज जीत का एक ऐतिहासिक पंजा होगा. ऐसे में यह तीसरा मैच इंग्लैंड के लिए भी बेहद खास है. मगर उसे जरा संभलकर रहना होगा.

    क्योंकि इंग्लैंड टीम राजकोट में अपना पहला टी20 मुकाबला खेलने उतरेगी. जबकि भारतीय टीम यहां 5 टी20 मैच पहले ही खेल चुकी है. इसमें टीम इंडिया ने 4 मैच जीते हैं, जबकि एक हारा है. भारतीय टीम इस मैदान पर 2017 के बाद से कोई टी20 मैच नहीं हारी है. ऐसे में उसका इस मैदान पर धांसू रिकॉर्ड रहा है.

    टी20 सीरीज के लिए भारत-इंग्लैंड के स्क्वॉड
    भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).

    इंग्लिश टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट और मार्क वुड.

    Share:

    Bihar: बीमार हुए नीतीश कुमार, राजभवन के समारोह में नहीं हो पाए शामिल, प्रगति यात्रा की स्थगित

    Mon Jan 27 , 2025
    पटना। बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) और JDU नेता नीतीश कुमार (Nitish Kumar) रविवार को गणतंत्र दिवस (गणतंत्र दिवस) के अवसर पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Governor Arif Mohammad Khan) द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में अनुपस्थिति होने की वजह से चर्चा में हैं. मुख्यमंत्री गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के लिए सुबह गांधी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved