नई दिल्ली(New Delhi) । स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Star all-rounder Hardik Pandya)ने टी20 वर्ल्ड कप 2024(t20 world cup 2024) से पहले फ्लॉप शो(Flop Show) को टाटा-बाय बाय कह दिया है। पांड्या ने शनिवार को इंडिया वर्सेस बांग्लादेश (india vs bangladesh)टी20 वर्ल्ड कप वॉर्मअप मैच(Warm-up matches) में आतिशी बल्लेबाजी की। उन्होंने न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में 23 गेंदों में दो चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 40 रन बनाए। उन्होंने यह पारी छठे नंबर पर उतरने के बाद खेली। पांड्या ने तनवीर इस्लाम द्वारा फेंके गए 17वें ओवर में छक्कों की हैट्रिक लगाई। वह आईपीएल 2024 में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। उन्होंने मुंबई इंडियंस (एमआई) के लिए 14 मैचों में 216 रन बटोरे थे। पांड्या की अगुवाई वाली एमआई आईपीएल में सबसे फिसड्डी रही थी।
HARDIK PANDYA, THE VICE CAPTAIN IS HERE…!!!!
– Hardik smashed 40* runs from just 23 balls including 2 fours & 4 sixes, The beast has arrived for Men in Blue. 💥 pic.twitter.com/tcQzo4jXfN
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 1, 2024
पांड्या के फॉर्म में लौटने पर फैंस कापी खुश
पांड्या भारतीय टीम के उपकप्तान हैं। उनके बल्ले के आग उगलने के बाद फैंस काफी खुश हैं। एक यूजर ने पांड्या के फॉर्म में लौटने पर कहा, ”मेरे हिसाब से भारतीय टीम की तरफ से वर्ल्ड कप में कोई सबसे अच्छा प्रदर्शन करेगा तो वह हार्दिक पांड्या हैं। घायल शेर बहुत खतरनाक होता है।” दूसरे ने कमेंट किया, ”हार्दिक ने 40 रन की अच्छी पारी खेली। उन्होंने लगातार 3 छक्के लगाए। वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारत के लिए एक बड़ी खुशखबरी। हार्दिक का फॉर्म में आना भारत के लिए बहुत फायदमेंद साबित होगा।” अन्य ने कहा, ”हार्दिक की यह पारी दिखाती है कि वह टी20 वर्ल्ड कप में धमाल मचाने के लिए बेकरार हैं।”
HARDIK PANDYA, THE VICE CAPTAIN IS HERE…!!!!
– Hardik smashed 40* runs from just 23 balls including 2 fours & 4 sixes, The beast has arrived for Men in Blue. 💥 pic.twitter.com/tcQzo4jXfN
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 1, 2024
ऋषभ पंत ने जमाया शतक
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट के नुकसान पर 182 रन जुटाए। वॉर्मअप मैच में हार्दिक के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अच्छी बैटिंग की। पंत ने अर्धशतक जमाया। उन्होंने 32 गेंदों में 53 रन बनाए, जिसमें चार चौके और इतने ही सिक्स शामिल हैं। वह रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौटे। उन्होंने भारत की अंतिम एकादश में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अपनी दावेदारी को मजबूत किया। संजू सैमसन सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे मगर एक रन ही बना सके। कप्तान रोहित शर्मा ने 23 और सूर्यकुमार यादव ने 31 रन का योगदान दिया। शिवम दुबे के बल्ले से सिर्फ 14 रन निकले।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved