img-fluid

IND Vs BAN: टी20 में भी बांग्लादेश की फजीहत, टीम इंडिया करेंगी इस सीरीज में सूपड़ा साफ

October 08, 2024

ग्‍वालियर । बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team)इन दिनों भारत दौरे (India tour)पर है, लेकिन यहां उसकी हमेशा की तरह ही फजीहत (same hassle as always)हो रही है. भारतीय टीम ने सबसे पहले मेहमान टीम बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया. इसके बाद अब टी20 सीरीज में भी सूपड़ा साफ करने की ओर अग्रसर हैं।

भारत और बांग्लादेश के बीच सबसे पहले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से क्लीन स्वीप किया. दूसरा टेस्ट तो गजब का हुआ, जिसमें दो दिनों में ही बांग्लादेश को 2 बार ढेर किया था।

बता दें कि नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी में बांग्लादेशी टीम ने पाकिस्तान को 2 टेस्ट की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. इसके बाद बांग्लादेश टीम पूरे जोश के साथ भारत दौरे पर आई. तब उसे और दिग्गजों को भी पूरा भरोसा था कि टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश टीम कड़ी टक्कर देगी।

सीरीज के पहले टेस्ट के शुरुआत में इसकी हल्की झलक दिखी भी थी, जब बांग्लादेश ने भारतीय टीम के 34 रनों पर ही 3 विकेट झटक लिए थे. मगर इसके बाद से पूरी सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसा खेल दिखाया कि बांग्लादेश टीम औंधे मुंह गिर गई।

34 रनों पर 3 विकेट गंवाने के बावजूद चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 113 और रवींद्र जडेजा के 86 रनों की पारी खेलकर भारतीय टीम को संभाला. इसके दम पर भारतीय टीम ने यह मैच 280 रनों से जीत लिया था।


कानपुर टेस्ट में 2 दिन में दो बार बांग्लादेश को समेटा

सीरीज का दूसरा टेस्ट कानपुर में 27 सितंबर से खेला गया. मैच के पहले 3 दिन बारिश से धुल गए थे. इस दौरान सिर्फ 35 ओवरों का खेल हुआ था, जिसमें टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश टीम ने 3 विकेट गंवाकर 107 रन बनाए थे. दूसरा दिन तो गीली आउटफील्ड के कारण नहीं हो सका था।

मगर मैच में चौथे दिन पूरा खेल हुआ, जिसमें भारतीय टीम ने धांसू गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हुए मैच पर पकड़ बनाई. भारतीय टीम के पास कानपुर टेस्ट जीतने के लिए आखिरी दो दिनों का ही समय था. इन्हीं दो दिनों में बांग्लादेश को 2 पारियों में समेटना था. साथ ही खुद भी दमदार बल्लेबाजी करनी थी।

ग्वालियर टी20 मैच में 71 गेंदों में बांग्लादेश को हराया

अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम अपने ही घर में बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला गया, जिसमें 11.5 ओवर में ही बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. मैच में बांग्लादेश टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन ही बना सकी थी. जवाब में भारतीय टीम ने 71 गेंदों में मैच जीत लिया।

अब भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला दिल्ली में 9 अक्टूबर को खेला जाएगा. जबकि तीसरा और सीरीज का आखिरी टी20 मैच हैदराबाद में 12 अक्टूबर को होगा. इन दो मैचों में भी यदि भारतीय टीम जीतती है, तो टेस्ट के बाद टी20 सीरीज में भी बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर देगी।

Share:

MP-MLA कोर्ट ने PM मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को किया दोष मुक्त

Tue Oct 8 , 2024
दमोह। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मंत्री (Former minister), कांग्रेस के वरिष्ठ नेता (Senior Congress leader) राजा पटेरिया (Raja Patria) द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर आपत्तिजनक टिप्पणी (Objectionable comment) किए जाने के मामले में एमपी एमएलए कोर्ट (MP MLA Court) ग्वालियर के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धीरज सिंह परिहार द्वारा निर्णय करते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved