हैदराबाद। भारत और बांग्लादेश ( India and Bangladesh) के बीच आज तीन मैचों की टी20 सीरीज (Three-match T20 series) का आखिरी मुकाबला (Last match) हैदराबाद (Hyderabad) में खेला जाएगा। इस मैच में जीत के साथ भारतीय टीम (Indian team) क्लीन स्वीप का लक्ष्य लेकर उतरेगी। बता दें कि, इस सीरीज में भारतीय टीम पिछले दो मैचों में जीत के साथ 2-0 से आगे चल रही है। अब उनकी नजर तीसरे मुकाबले में जीत के साथ बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने पर टिकी है।
कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
इस सीरीज का तीसरा मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच पूरी तरह से बल्लेबाजों के अनुकूल रह सकती है। इस मुकाबले में टॉस ज्यादा बड़ी भूमिका अदा नहीं करेगा। माना जा रहा है कि यहां दोनों पारियों में बड़े स्कोर बन सकते हैं। रिकॉर्ड की बात करें तो पिछले दो अंतरराष्ट्रीय मैचों में इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है। वहीं, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
कैसा रहेगा हैदराबाद का मौसम?
तीन मैचों की इस सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले पर बारिश का साया है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, मुकाबले के दौरान आकाश में बादल छाए रहने की आशंका है। वहीं, तापमान 23 डिग्री से 26 डिग्री तक रहने की संभावना है जबकि बारिश की संभावना 23 प्रतिशत है। हवाएं 24 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी जबकि आद्रता 89 फीसदी रह सकती है। हालांकि, फैंस को उम्मीद है कि उन्हें पूरा मैच देखने को मिलेगा।
भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20 मैच आज हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत शाम 7:00 बजे होगी जबकि टॉस 6:30 बजे हो जाएगा। भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर फ्री में होगी। इस मुकाबले का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स-18 (Sports 18-1 SD) और Sports 18-2 (हिंदी) टीवी चैनलों पर किया जाएगा। वहीं, आप मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट Amarujala.com पर भी पढ़ सकते हैं।
टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं..
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव।
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन (विकेट-कीपर), तौहीद ह्रदय, महमूद उल्लाह, लिटन दास (विकेट-कीपर), जैकर अली अनिक (विकेट-कीपर), मेहदी हसन मिराज, शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, रकीबुल हसन।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved