मुंबई (Mumbai)। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में टीम इंडिया (team india) का अगला मुकाबला बांग्लादेश (bangladesh) के खिलाफ 19 अक्टूबर, गुरुवार को खेला जाएगा टूर्नामेंट में भारतीय टीम अब तक अविजित रही है। अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 6 विकेट से हराया था।
इसके बाद दूसरे मैच में भारत का सामना अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से हुआ था। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच को भारत ने 8 विकेट से जीता था।
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 40 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें से भारत ने 31 में जीत दर्ज की है और 8 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इसके आलवा 1 मैच बेनतीजा भी रहा है।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का अगला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर, गुरुवार को खेला जाएगा। इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मुकाबले के लिए टीम इंडिया रविवार को कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ पुणे पहुंच गई।
बता दें कि इंडिया वर्सेस बांग्लादेश का यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। एक ओर जहां भारतीय टीम पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदकर उत्साह से लबरेज है। वहीं, बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड से हार के बाद जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।
उत्साह से लबरेज है टीम इंडिया
दूसरी ओर भारतीय टीम शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद कर प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर काबिज हो गई। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंद में 86 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी में रोहित शर्मा ने शानदार 6 चौके और 6 छक्के लगाए। इसके अलावा भारतीय टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी फार्म में आ चुके हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved