img-fluid

IND vs BAN: सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारत के लिए आज जीत जरूरी, ये हो सकती है प्लेइंग-11

November 02, 2022

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप में आज सुपर-12 राउंड के ग्रुप-दो में भारत का सामना बांग्लादेश से है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम का सुपर-12 का यह मैच काफी महत्वपूर्ण है। भारत को पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इससे टीम इंडिया का समीकरण थोड़ा तो बिगड़ा, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ आज जीत से राह आसान हो जाएगी। टी-20 विश्वकप में भारत और बांग्लादेश छह साल बाद भिड़ रहे हैं। इससे पहले 2016 के विश्वकप में भारतीय टीम ने 23 मार्च को हुए मैच में बांग्लादेश पर सिर्फ एक रन से जीत दर्ज की थी।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ की तेज पिचों पर भारतीय बल्लेबाजी को करारा झटका लगा। इससे मुख्य कोच राहुल द्रविड़ तीन मैचों में 22 रन बनाने वाले केएल राहुल के बारे में जरूर सोच रहे होंगे। हालांकि द्रविड़ का बेंगलुरु के बल्लेबाज केएल पर अटूट विश्वास है। बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज अपनी लय को हासिल करना चाहेंगे।

खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत को खिलाने की मांग चल रही है। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच में भी उम्मीद है कि भारतीय टीम प्रबंधन राहुल को ही मौका देगा। बांग्लादेश की टीम भले ही कमजोर हो लेकिन उसे हलके में नहीं लिया जा सकता है। उसके कप्तान शाकिब अल हसन कह चुके हैं कि टीम इंडिया विश्वकप जीतने के लिए आई है। हम नहीं। इसलिए दबाव उसके ऊपर है।

कार्तिक बाहर हुए तो पंत को खेलना तय
मुस्तफिजुर रहमान, तस्किन अहमद, मेहिदी हसन मिराज, कप्तान शाकिब अल हसन और हसन महमूद की मौजूदगी वाला गेंदबाजी आक्रमण अच्छा है, लेकिन उतना प्रभावी नहीं है। भारतीय बल्लेबाजों में सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं। रोहित शर्मा ने भी नीदरलैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाया था। हालांकि, पंत का अंतिम एकादश से बाहर होना सवाल खड़े करता है। दिनेश कार्तिक की पीठ में आए खिंचाव की वजह से हो सकता है पंत को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने का मौका मिले।


अश्विन जारी रहेंगे या अक्षर को मिलेगा मौका
बांग्लादेश के पास चार बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। इनमें कप्तान शाकिब अल हसन, ओपनर सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शंटो और मध्यक्रम में अफीफ हुसैन शामिल हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पिछले मैच में डेविड मिलर का निशाना बने रविचंद्रन अश्विन को टीम में जारी रखा जाएगा या फिर अक्षर पटेल को मौका मिलता है। वहीं, तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह की तिकड़ी विरोधी बल्लेबाजों पर भारी पड़ सकती है।

बांग्लादेश ने भारत की तरह तीन में से दो मैच जीते हैं। उसके बल्लेबाजों को जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के खिलाफ जीतने में संघर्ष करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर शाकिब अल हसन की टीम को जूझना पड़ा है। तीन मैचों के बाद ओपनर शंटो ही 100 रन से ज्यादा बना सके हैं। इसके अलावा अफीफ और मोसादेक हुसैन भी उपयोगी हैं।

टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनना चाहेगी टीम इंडिया, बारिश का पूर्वानुमान
एडिलेड की पिच पर शाम के समय स्विंग अच्छी होगी। ऐसी स्थिति में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी के विकल्प को चुनना चाहेंगे। भारतीय गेंदबाजों की कोशिश होगी कि बांग्लादेश को कम स्कोर पर रोका जाए। वहीं शाकिब अल हसन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से टकराव को लेकर दबाव में हैं।

एडिलेड ओवल पारंपरिक रूप से एक उच्च स्कोरिंग मैदान है। खासकर दूधिया रोशनी में। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने रात के मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 की औसत से रन बनाए हैं। हालांकि, समस्या यह है कि शाम को बारिश का पूर्वानुमान है।

टी-20 में भारत दस और बांग्लादेश जीता है एक मैच
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 11 टी-20 मैच खेले गए हैं। इनमें भारत ने 10 और बांग्लादेश ने एक मैच में जीत दर्ज की है। दोनों टीमें टी20 में तीन साल बाद आमने-सामने होंगी। 2019 में भारत में हुई तीन मैचों की टी-20 सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से जीती थी। अब तक टी-20 विश्वकप में भारत और बांग्लादेश तीन बार भिड़े हैं और तीनों बार भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

  • भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक/ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा/अक्षर पटेल/युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।
  • बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शंटो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफीफ हुसैन, नुरुल हसन, मोसद्देक हुसैन, यासिर अली, तास्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और हसन महमूद।

Share:

तिहाड़ जेल के बाहर लगे 'केजरीवाल मसाज सेंटर' के पोस्‍टर

Wed Nov 2 , 2022
नई दिल्ली। दिल्‍ली में इस समय पोस्‍टवार (post wise) की राजनीति चल रही है। तिहाड़ जेल (Tihar Jail) के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें ‘केजरीवाल मसाज सेंटर’.(Kejriwal Massage Center)..लिखा है। दरअसल, दिल्ली के जेल मंत्री सत्येंद्र जैन पर तिहाड़ जेल में ठग सुकेश चंद्रशेखर से वसूली के आरोप लगने के बाद अब आम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved