नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय स्टार(Indian Star) बल्लेबाज विराट कोहली(Virat Kohli) की फॉर्म मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप 2024(t20 world cup 2024) में चिंता का विषय (Matter of concern)बनी हुई है। लीग स्टेज()League Stage के तीन मुकाबलों में दहाई का आंकड़ा ना छूने वाले विराट कोहली ने सुपर-8 के पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 24 रन जरूर बनाए, मगर इस दौरान उन्होंने इतनी ही गेंदें ली। आईसीसी इवेंट्स में दमदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली को इस तरह जूझता देख फैंस काफी परेशान है। कोहली को इस वर्ल्ड कप में ओपनर का नया रोल मिला है। आईपीएल में इस पोजिशन पर बल्लेबाजी करते हुए किंग कोहली ने 700 से अधिक रन बनाए थे, मगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह बतौर ओपनर अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले जब बैटिंग कोच विक्रम राठौर से कोहली की बैटिंग पोजिशन में बदलाव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने चुटकी ली।
जब एक रिपोर्टर ने राठौर से विराट कोहली की फॉर्म और उनको फिर से नंबर-3 पर भेजने पर सवाल किया, तो भारतीय बल्लेबाजी कोच ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “आप इस बात से खुश नहीं हैं कि वह अब ओपनिंग कर रहे हैं? मुझे लगा कि हर कोई चाहता है कि वह ओपनिंग करें।”
उन्होंने आगे कहा, “हम इस बारे में नहीं सोच रहे हैं। हम अपने बल्लेबाजी क्रम से खुश हैं। अगर कोई बदलाव होता है तो वह विपक्षी टीम और हमारे सामने आने वाली परिस्थितियों के कारण होगा।”
विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा के साथ मात्र एक बार ही पारी का आगाज किया था। मिडिल ऑर्डर में बड़े हिटर को शामिल करने के लिए कोहली की बैटिंग पोजिशन में बदलाव किया गया है। लेकिन ये फैसला अभी तक भारत के हित में नहीं रहा है।
रोहित ने चार पारियों में 19.00 की औसत और 111.76 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ़ 76 रन बनाए हैं, जबकि कोहली का प्रदर्शन और भी खराब रहा है, उन्होंने 7.25 की औसत और 88 से कम की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 29 रन बनाए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved