• img-fluid

    IND vs AUS Test : टिम पैन ने की ये 5 गलतियां, जो ऑस्ट्रेलिया को रात भर सताएंगी

  • January 17, 2021

    नई दिल्ली। भारत ने ब्रिस्बेन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट (India vs Australia) में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन कर मेजबान ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया है। भारतीय टीम (Team India) ने इस मैच में एक समय 186 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बावजूद उसने 336 रन का स्कोर बनाया। भारत के इस बेहतरीन प्रदर्शन में शार्दुल ठाकुर (67) और वॉशिंगटन सुंदर (62) का शानदार खेल अहम रहा। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 123 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर कप्तान टिम पैन (Tim Paine) ने भी कम से कम 5 ऐसी गलतियां की, जिनका भारत ने भरपूर फायदा उठाया।

    कमिंस-हेजलवुड को देर तक रोके रखा : भारत ने 67वें ओवर में 186 के स्कोर पर अपना छठा विकेट गंवाया। जोश हेजलवुड ने इस स्कोर पर ऋषभ पंत को आउट किया। इसके बाद भारत की कमान वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) और शार्दुल ठाकुर ( Shardul Thakur) के कंधों पर आ गई। यह मौका था जब ऑस्ट्रेलिया अपने इनफॉर्म गेंदबाज हेजलवुड और नंबर-1 गेंदबाज पैट कमिंस का इस्तेमाल कर भारतीय टीम पर दबाव बना सकता था। लेकिन कप्तान टिम पैन ने हेजलवुड-कमिंस को बॉलिंग से हटा दिया और दोनों को 80 ओवर के बाद वापस लाए।

    मिचेल स्टार्क से एक्ट्रा गेंदबाजी कराई : बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आज लय में नहीं दिख रहे थे। इसके बावजूद कप्तान टिम पैन उनसे गेंदबाजी कराते रहे। इसका फायदा भारतीय बल्लेबाजों को मिला। स्टार्क ने 23 ओवर की गेंदबाजी कर 88 रन दिए और 2 विकेट झटके।

    कैमरून ग्रीन पर भरोसा ना करना : ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने अब तक दिखाया है कि वे अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं। लेकिन कप्तान पैन को शायद उन पर भरोसा नहीं है। टिम पैन ने सिर्फ इस मैच नहीं, पूरी सीरीज में कभी भी उन्हें लंबा स्पैल नहीं दिया। उन्हें ऐसे गेंदबाज के तौर पर इस्तेमाल किया गया है, जैसे वे मुख्य गेंदबाजों को रेस्ट देने के लिए खेल रहे हैं। छह फुट लंबे ग्रीन 135 से 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं।

    कप्तान टिम पैन ने कैच भी छोड़ा : मिचेल स्टार्क ने बतौर विकेटकीपर भी गलती की। उन्होंने 93वें ओवर में मिचेल स्टार्क की गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर का कैच भी छोड़ा। उस समय सुंदर 44 रन पर खेल रहे थे और भारत का स्कोर 6 विकेट पर 272 रन था।

    डीआरएस लेने में 2 बार गलती की : कप्तान टिम पैन ने मैच के तीसरे दिन दो बार डीआरएस लिया और दोनों ही बार यह गलत साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने एक बार मयंक अग्रवाल के खिलाफ कैच की अपील की और डीआरएस लिया, जो गलत साबित हुआ। इसके बाद नवदीप सैनी के खिलाफ डीआरएस लेना भी ऑस्ट्रेलिया के लिए फायदेमंद नहीं हुआ।

    ब्रिस्बेन टेस्ट में अभी 2 दिन बाकी : ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और प्रशंसकों को अपने कप्तान टिम पैन की इन गलतियों की वजह से शायद ही रात में ठीक से नींद आए। हां, ब्रिस्बेन टेस्ट में अभी 2 दिन बाकी हैं। अब देखना है कि टिम पैन ऐसी ही गलतियां सुधारकर ऑस्ट्रेलिया को वापसी कराते हैं या फिर पुरानी कहानी दोहराकर अपनी टीम को बैकफुट पर धकेलते हैं।

    Share:

    दिल्ली में जगह-जगह खालिस्तानी आतंकियों के पोस्टर चस्पा, 26 जनवरी को...

    Sun Jan 17 , 2021
    नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस (Delhi Police) अलर्ट मोड पर है। इसको लेकर तमाम दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए पुलिस ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved