• img-fluid

    IND vs AUS Test Series: कोहली-सिराज के बाद जडेजा… ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के निशाने पर टीम इंडिया, जानें

  • December 22, 2024

    नई दिल्‍ली । केट टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे(Australia tour)पर है. इस टूर पर दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज(Five match test series)खेली जा रही है. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट को भारत ने 295 रनों से जीता था. फिर एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी. जबकि गाबा टेस्ट ड्रॉ रहा. यानी टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. अब दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाना है।

    जडेजा ने हिंदी में दिए जवाब, तिलमिलाया AUS मीडिया

    इस दौरे पर कुछ विवाद भी देखने को मिले हैं. इसके केंद्र में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया है, जो भारतीय टीम को निशाना बना रहा है. 21 दिसंबर को रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस (PC) के दौरान भी बवाल हुआ. जडेजा ने एमसीजी में प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया, जहां इस ऑलराउंडर ने भारतीय पत्रकारों के सवालों के उत्तर दिए. ये प्रेस कॉन्फ्रेंस इंडियन मीडिया के लिए ही रखी गई थी, ऐसे में जडेजा ने हिंदी में ही सवालों के जवाब दिए।


    जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को रास नहीं आया. ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार जडेजा की तरफ से हिंदी में सवालों के जवाब दिए जाने से काफी आहत दिखे. पीसी के अंत में ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों ने जडेजा से अंग्रेजी में प्रश्न पूछा चाहा, हालांकि जडेजा ने पीसी छोड़ने का फैसला किया क्योंकि उन्हें होटल वापस जाने के लिए टीम बस पकड़नी थी. भारतीय टीम के मीडिया मैनेजर मौलिन पारिख ने कहा कि जडेजा अंग्रेजी में सवालों के जवाब नहीं दे पाएंगे क्योंकि समय नहीं है।

    हालांकि ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों ने जिद करते हुए कहा कि एक सवाल तो अंग्रेजी में लिया जाए. इस पर मीडिया मैनेजर ने कहा- माफ करें, अभी हमारे पास समय नहीं है. आप देख सकते हैं कि टीम बस इंतजार कर रही है. फिर ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों ने कहा कि क्या एक प्रश्न अंग्रेजी में नहीं लिया जा सकता था. इस पर मीडिया मैनेजर ने साफ किया कि यह पीसी मुख्यत: भारतीय मीडिया के लिए आयोजित किया गया था।

    मीडिया मैनेजर के जवाब से कुछ ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार तिलमिला उठे. ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों ने मौलिन पारिख के साथ दुर्व्यवहार भी किया, जो अनुचित था. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद एक भारतीय पत्रकार ने आजतक से कहा- ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ही नहीं, कुछ भारतीय रिपोर्टर्स भी जडेजा से सवाल नहीं पूछ सके. यहां तक ​​कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी, कई भारतीय पत्रकारों को समय की कमी के कारण सवाल पूछने का मौका नहीं मिलता है. लेकिन भारतीय पत्रकारों ने कभी बहस या दुर्व्यवहार नहीं किया।

    ऑस्ट्रेलियाई मीडिया अपनी क्रिकेट टीम का 12वां खिलाड़ी होने के लिए बदनाम है. खासकर जब उसका मुकाबला भारत जैसी तगड़ी टीम से हो, जिन्होंने मेजबान टीम को उसके घर में पिछली दो टेस्ट सीरीज में हराया है. चाहे वह 2008 का ‘मंकीगेट’ कांड हो, या अंपायरों द्वारा विरोधी टीम के खिलाफ दिए गए गलत फैसले हों।

    कोहली-सिराज भी आए ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के निशाने पर

    ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इससे पहले मोहम्मद सिराज और विराट कोहली को भी निशाने पर लिया था. ऐसे में मौजूदा सीरीज में माहौल काफी गरमा गया है. बता दें कि जब मोहम्मद सिराज ने एडिलेड टेस्ट में ट्रेविस हेड को आउट करने के बाद जश्न मनाया था तो ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारतीय तेज गेंदबाज की आलोचना की थी।

    ऑस्ट्रेलियाई मीडिया तब ये भूल गया कि ट्रेविस हेड ने मोहम्मद सिराज से कुछ कहा था. सिराज ने तो हेड को बोल्ड करने के बाद सिर्फ सेलिब्रेशन किया, कुछ बोला नहीं. लेकिन ट्रेविस हेड ने जवाब दिया. उस मुकाबले के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया और 1 डिमेरिट पॉइंट दिया. आईसीसी ने ट्रेविस हेड पर कोई जुर्माना नहीं लगाया, लेकिन 1 डिमेरिट अंक जरूर दिए।

    मेलबर्न पहुंचने पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की ऑस्ट्रेलियाई मह‍िला टीवी पत्रकार के साथ बहस हो गई थी. वो कथित तौर पर अपने परिवार की ओर कैमरों के मुड़ने से नाराज थे. विराट ने मह‍िला पत्रकार से अनुरोध किया कि वो उनकी तस्वीरें चलाए मगर उनके परिवार की तस्वीरें डिलीट कर दे. लेक‍िन पत्रकार ने कोहली की बात नहीं मानी. इसी बात पर कोहली की इस मह‍िला पत्रकार से बहस हो गई. ऑस्ट्रेलिया के कानून के मुताबिक किसी सार्वजनिक स्थल पर किसी भी सेलिब्रिटी की वीडियो या तस्वीर लेने पर कोई पाबंदी नहीं है।

    भारतीय टीम का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज , आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.

    आख‍िरी दो टेस्ट के लि‍ए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड (उप-कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, म‍िचेल मार्श, झाय रिचर्डसन, म‍िचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.

    भारत Vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में h2h

    कुल टेस्ट सीरीज: 28
    भारत जीता: 11
    ऑस्ट्रेलिया जीता: 12
    ड्रॉ: 5
    ऑस्ट्रेलिया में भारत का टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड
    कुल टेस्ट सीरीज: 13
    भारत जीता: 2
    ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
    ड्रॉ: 3

    टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा

    22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
    6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत)
    14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ)
    26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
    03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी

    Share:

    महिला एशिया कप : भारतीय टीम ने फाइनल में बांग्लादेश को हराकर जीता एशिया कप का खिताब

    Sun Dec 22 , 2024
      कुआलालम्पुर (मलेशिया). भारतीय टीम (Indian Team) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-19 वूमेन्स एशिया कप (Women’s Asia Cup) 2024 का खिताब जीत लिया है. रविवार (22 दिसंबर) को कुआलालम्पुर (Kuala Lumpur) के बयूमास ओवल में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 41 रनों से हराया. फाइनल मुकाबले में बांग्लादेशी टीम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved