एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच एडिलेड ओवल के मैदान पर खेले जा रहे। शमी हुए रिटायर्ड होकर भारत की पारी 36 /9 पर खत्म। ऑस्ट्रेलिया के लिए 90 रन का लक्ष्य मिला है।
Mohammad Shami walks off after a blow to his wrist!
And India's innings ends on 36 😱
A terrific first session for Australia as they take 8️⃣ wickets for 3️⃣0️⃣ runs!
Can the hosts chase down the target of 90? #AUSvIND 👉 https://t.co/Q10dx0r4nX pic.twitter.com/X1XUaxsREl
— ICC (@ICC) December 19, 2020
कैसी थी भारत की पारी
भारत के 31 रन पर 9 विकेट गिर चुके थे।
जोश हेजलवुड ने ऋद्धिमान साहा (4) और रविचंद्रन अश्विन (0) को आउट कर भारत के 26 रन पर 8 विकेट गिरा दिए थे।
19 रन के स्कोर पर भारत के 6 विकेट गिर चुके हैं। पैट कमिंस ने कप्तान विराट कोहली 4 रन बनाकर को आउट कर भारत का छठा विकेट गिराया। पैट कमिंस की गेंद पर विराट कोहली कैमरन ग्रीन को कैच थमा कर आउट हो गए।
15 रन के स्कोर पर भारत की आधी टीम लौट गई थी । जोश हेजलवुड ने अजिंक्य रहाणे को शून्य पर आउट कर भारत का पांचवां विकेट गिराया था। जोश हेजलवुड की गेंद पर अजिंक्य रहाणे भी विकेट के पीछे टिम पेन को कैच थमा कर आउट हो गए।
दूसरे दिन के खेल की बात करें तो टीम इंडिया ने मैच में अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली। दूसरे दिन हालांकि भारतीय बल्लेबाजों ने तो निराश किया और 6 विकेट के नुकसान पर 233 से आगे खेलते हुए पारी में सिर्फ 11 रन ही जोड़ पाए। 244 रन पर ऑलआउट होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे दिन मैच में वापसी करवा दी।
भारतीय गेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज रन बनाने में पूरी तरह से नाकाम रहे। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 191 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से टिम पेन ने 73 रन की नाबाद पारी खेली जबकि लाबुशेन ने 47 रन की पारी खेली। भारत की ओर से आर अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 55 रन देकर चार विकेट लिए। उमेश यादव तीन विकेट लेने में कामयाब रहे, जबकि बुमराह ने दो विकेट हासिल किए।
टीम इंडिया पहली पारी में 53 रन की बेहद ही महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने में कामयाब रही। दूसरी पारी में हालांकि टीम इंडिया के ओपनर्स ने भी निराश किया और पृथ्वी शॉ सिर्फ 4 रन बनाकर कमिंस का शिकार हो गए। पहले दिन के खेल का अंत होने तक टीम इंडिया की कुल बढ़त 62 रन हो गई है। तीसरे दिन टीम इंडिया की कोशिश अपनी बढ़त को आगे बढ़ाने की होगी, जबकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज कम से कम स्कोर पर रोकने की कोशिश करेंगे।
पिछला रेकॉर्ड 1947 का था जब भारत ने यहां पर अपना पहला टेस्ट खेला था। तब 23 के टोटल पर भारत के पांच विकेट गिर चुके थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved