img-fluid

IND vs AUS: सूर्यकुमार ने गुवाहाटी T20 हारने के बाद अपना प्लान शेयर किया

November 29, 2023

मुंबई (Mumbai)। धाकड़ बल्लेबाज सूर्यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम (Indian Team) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज (t20 series) में पहली हार मंगलवार को झेलनी पड़ी. गुवाहाटी में खेले गए सीरीज के तीसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद पर 5 विकेट से जीत दर्ज की. प्लेयर ऑफ द मैच बने धुरंधर ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने तूफानी पारी खेली. हार के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपना प्लान शेयर किया.



गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए सीरीज के तीसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से मात दी. मेजबानों ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 222 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 104) के शतक की बदौलत 5 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल किया. मैक्सवेल ने 48 गेंदों पर 8 चौके और इतने ही छक्के लगाकर 104 रनों की तूफानी पारी खेली और नाबाद लौटे. इससे पहले ऋतुराज गायकवाड़ (नाबाद 123) ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जमाया लेकिन मैक्सवेल की पारी उन पर भारी पड़ गई. गायकवाड़ ने 57 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 13 चौके और 7 छक्के जड़े.

प्लान हो गया फेल
कप्तान सूर्यकुमार ने हार के बाद बताया कि उनका प्लान ग्लेन मैक्सवेल को आउट करने का था. उन्होंने कहा, ‘हमारा प्लान मैक्सी (ग्लेन मैक्सवेल) को जल्द से जल्द आउट करना था. इतनी अधिक ओस के साथ 220 रन का बचाव करने के लिए गेंदबाजों को कुछ देना होगा. ऑस्ट्रेलिया हमेशा से मुकाबले में रहा. मैंने टीम से कहा कि हम कोशिश करेंगे और उन्हें (मैक्सवेल को) जल्दी आउट करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.’

 

Share:

रणबीर कपूर की Animal पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, कई अपशब्द हटवाए

Wed Nov 29 , 2023
मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की अपकमिंग फिल्म एनिमल (Animal) का सोशल मीडिया पर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ एनिमल के टीजर और ट्रेलर देखने के बाद फिल्मी फैंस का एक्साइटमेंट आसमान छू रहा है. वहीं दूसरी तरफ एनिमल (Animal) के कई सीन्स पर सेंसर बोर्ड ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved