नई दिल्ली । भारतीय टीम(Indian Team) और ऑस्ट्रेलिया(Australia ) के बीच सीरीज का तीसरा मैच बॉक्सिंग-डे टेस्ट(3rd match Boxing Day Test) होने वाला है, जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में होगा. यह मुकाबला 26 दिसंबर से होने वाला है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार तड़के 5 बजे से शुरू होगा. जबकि टॉस इससे आधा घंटे पहले होगा। भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहला टेस्ट भारत ने जीता, दूसरे में उसे हार मिली. जबकि तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा. इस तरह सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है।
सीरीज का तीसरा मैच बॉक्सिंग-डे टेस्ट होने वाला है, जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होगा. यह मुकाबला 26 दिसंबर से होने वाला है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार तड़के 5 बजे से शुरू होगा. जबकि टॉस इससे आधा घंटे पहले होगा।
क्या अश्विन के जाने से असर पड़ेगा?
गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. मगर इसका ज्यादा असर मेलबर्न टेस्ट पर शायद ही पड़ेगा. क्योंकि गाबा टेस्ट की भारतीय प्लेइंग-11 में एकमात्र स्पिनर रवींद्र जडेजा खेले थे।
ऐसे में यदि कप्तान रोहित शर्मा मेलबर्न टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में बदलाव करते हैं, तो वो दूसरे ऑप्शन के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल कर सकते हैं. यदि बदलाव नहीं होता है, तो फिर नीतीश कुमार रेड्डी कमाल दिखाने के लिए तैयार होंगे. यह सबकुछ बदलाव आखिरी समय पर पिच रिपोर्ट के मुताबिक होगा. वैसे पूरी संभावना है कि प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं होगा।
जानिए मेलबर्न का पिच रिपोर्ट
वैसे हाल ही में मेलबर्न की एक पिच रिपोर्ट सामने आई है, जो भारतीय गेंदबाजों की टेंशन बढ़ा सकती है. यह पिच गाबा से काफी अलग होने वाली है. मेलबर्न की पिच पर अभी हरी घास छोड़ी गई है. मैच में अभी 3 दिन का समय है. इस बीच पिच पर मौजूद घास को काटा भी जाएगा।
मौसम साफ और तेज धूप होने के चलते घास थोड़ी सूखी होगी. ऐसे में पिच पर ज्यादा बाउंस नहीं मिलेगा. हालांकि सीम और स्विंग देखने को मिल सकती है. इस लिहाज से भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज को मेलबर्न के मैदान में सही लेंथ तलाशनी होगी. इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि यदि पिच आखिरी समय में भी इसी तरह रही तो एक ही स्पिनर उतर सकता है।
मेलबर्न में भारत-ऑस्ट्रेलिया H2H
कुल टेस्ट मैच: 14
भारत जीता: 4
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 2
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में H2H
कुल टेस्ट सीरीज: 28
भारत जीता: 11
ऑस्ट्रेलिया जीता: 12
ड्रॉ: 5
ऑस्ट्रेलिया में भारत का टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 13
भारत जीता: 2
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 3
मेलबर्न टेस्ट में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved