img-fluid

IND vs AUS : जसप्रीत बुमराह की चोट ने बढ़ायी मुश्किलें, दूसरी पारी में नहीं की गेंदबाजी, चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर भी संशय

January 05, 2025

सिडनी । सिडनी टेस्ट (Sydney Test Match) के लिए भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की चोट ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वह मुकाबले के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) की पहली पारी के दौरान मैदान से बाहर चले गए थे। बाद में उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल जाते देखा गया था। हालांकि, कुछ देर बाद उन्होंने वापसी तो की थी, लेकिन सवाल यही था कि वह गेंदबाजी करेंगे या नहीं। तीसरे दिन इसका जवाब मिल गया। बुमराह ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी के लिए नहीं आए। उन्होंने बल्लेबाजी तो की, लेकिन खाता नहीं खोल सके। उनकी गैरमौजूदगी में विराट कोहली कप्तानी कर रहे हैं। अब उनके अगले महीने शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में खेलने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा ने दिया था अपडेट
दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने बुमराह की फिटनेस को लेकर अपडेट दिया था। प्रसिद्ध का कहना था कि टीम को मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद ही बुमराह की चोट को लेकर सभी चीजें पता चलेंगी। प्रसिद्ध ने कहा, ‘बुमराह को पीठ में जकड़न की शिकायत हुई थी और वह स्कैन के लिए गए थे। मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है और हमें इस बारे में तभी सभी चीजें पता चलेंगी जब मेडिकल रिपोर्ट आ जाएगी।’ हालांकि, ऐसा लग नहीं रहा है कि बुमराह के साथ सबकुछ सही है। पीठ की ऐंठन गंभीर दिखाई पड़ रही है। इसी समस्या से वह 2022 में भी जूझ रहे थे और इसके बाद वह काफी समय तक मैदान से दूर रहे थे।


बुमराह के नहीं होने से दूसरी पारी में नुकसान
भारत ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के सामने 162 रन का लक्ष्य रखा और बुमराह के नहीं होने से उस्मान ख्वाजा और सैम कोंस्टास ने खुलकर शॉट्स खेले। बुमराह भारत के स्ट्राइक गेंदबाज भी हैं। इस दौरे पर भारतीय टीम की गेंदबाजी उन्हें के ईर्दगिर्द घूमी है। बुमराह एक छोर से शानदार फॉर्म में दिखे और शुरुआती चार टेस्ट को मिलाकर उन्होंने बाकी भारतीय तेज गेंदबाजों के मुकाबले ज्यादा विकेट लिए। इस दौरान उन्हें मैदान पर गेंदबाजी करते हुए काफी समय भी बिताना पड़ा है। वह लगातार पांच टेस्ट खेले और वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत उन्हें आराम नहीं मिला। ऐसे में उन पर थकान भी हावी होती दिखी।

बुमराह पहले भी चोट से जूझ चुके हैं
यह ध्यान देने वाली बात है कि बुमराह ने 2023 में बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर से वापसी की थी। वह लगभग 10 महीने क्रिकेट से दूर रहे थे। वापसी के बाद से वह घातक फॉर्म में दिखे हैं। उन्होंने दुनिया में अपना लोह मनवाया। उनकी बदौलत भारत 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचा, जबकि 2024 टी20 विश्व कप में भी ट्रॉफी भी जीती। उनका मैदान पर नहीं रहना टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है। चैंपियंस ट्रॉफी भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। वनडे में पिछले साल टीम इंडिया का फॉर्म कुछ खास नहीं दिखा था। भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ एक ग्रुप में रखा गया है। उनके नहीं होने से भारत को नुकसान हो सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर संशय
भारत ने 2022 में बुमराह के बिना एशिया कप और टी20 विश्व कप खेला था और दोनों ही टूर्नामेंट में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। एशिया कप में टीम सुपर-4 राउंड से और टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी। ऐसे में टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई चाहेगा कि उस टूर्नामेंट के लिए बुमराह उपलब्ध हों। हालांकि, यह उनकी चोट की गंभीरता से ही पता चलेगा। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच लीग मैच 23 फरवरी (रविवार) को खेला जाएगा। महामुकाबले से पहले भारत का सामना 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगा और पाकिस्तान से भिड़ने के बाद टीम 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। ये सभी मैच दुबई में होंगे। हालांकि, अभी इसमें लगभग डेढ़ महीने का वक्त है। यह देखने वाली बात होगी कि बुमराह की चोट कितनी गंभीर है। भारत और फैंस नहीं चाहेंगे कि उनकी चोट 2022 की तरह गंभीर हो और वह ज्यादा समय के लिए टीम से बाहर रहें।

Share:

स्मॉल सेविंग स्कीम PPF और सुकन्या, जानें कौन सी योजना है ज्यादा फायदेमंद?

Sun Jan 5 , 2025
नई दिल्ली। एक स्मार्ट निवेशक (Smart Investor) वही है जो फ्यूचर (Future) को ध्यान में रखकर निवेश (Investment) करता है। निवेश के कई तरीके हैं लेकिन कुछ सरकारी स्कीम आम लोगों के बीच काफी चर्चित हैं। इनमें पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund.) यानी पीपीएफ (PPF) और सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) भी शामिल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved