img-fluid

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट में रचा इतिहास, इस साल रहे सबसे कामयाब गेंदबाज

December 30, 2024

नई दिल्‍ली । भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia)के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test match series)का चौथा टेस्ट मेलबर्न (Test Melbourne)में खेला जा रहा है। इस बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test)के आखिरी दिन भारत के सामने 340 रन का लक्ष्य है। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 234 रन पर समाप्त हुई। भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने नाथन लियोन को क्लीन बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी समाप्त की। इस विकेट के साथ ही बुमराह ने टेस्ट में 13वीं बार पारी में पांच विकेट लिए। उन्होंने मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में एक बार फिर कहर बरपाया और इस मैदान पर उनके आंकड़े शानदार रहे हैं। वहीं, बुमराह इस साल टेस्ट में सबसे कामयाब गेंदबाज भी हैं।

मेलबर्न में टेस्ट में दो बार पारी में पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

गेंदबाज                                         आंकड़े

बीएस चंद्रशेखर                 52/6 और 52/6 (1977)
कपिल देव                         28/5 (1981) और 97/5 (1991)
अनिल कुंबले                      176/6 (2003) और 84/5 (2007)
जसप्रीत बुमराह                  33/6 (2018) और 57/5 (2024)

बुमराह ने इन्हें बनाया शिकार

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में लियोन (41) के अलावा, सैम कोंस्टास (8), ट्रेविस हेड (1), मिचेल मार्श (0) और एलेक्स कैरी (2) को आउट किया। पहली पारी में बुमराह ने 28.4 ओवर में 99 रन देकर चार विकेट लिए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 24.4 ओवर गेंदबाजी की और 57 रन देकर पांच विकेट झटके। बुमराह ने इसी टेस्ट में 200 विकेट भी पूरे किए थे। फिलहाल उनके नाम 44 टेस्ट में 203 विकेट हैं। इस दौरान उनकी गेंदबाजी औसत 19.43 की और स्ट्राइक रेट 42.22 का रहा। 27 रन देकर छह विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही है। बुमराह टेस्ट में भारत के लिए दूसरे सबसे तेज 200 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज भी हैं। उनसे आगे रविचंद्रन अश्विन हैं, जिन्होंने 37 टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया था।


BGT में मेलबर्न बॉक्सिंग डे टेस्ट में बुमराह के आंकड़े

बॉलिंग आंकड़े
6/33
3/53
4/56
2/54
4/99
5/57

मेलबर्न बॉक्सिंग डे टेस्ट में बुमराह के आंकड़े

मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में बुमराह के आंकड़े शानदार रहे हैं। एमसीजी में बॉक्सिंग डे टेस्ट में उन्होंने अब तक तीन मैचों में 14.66 की औसत और 32.7 के स्ट्राइक रेट से 24 विकेट लिए हैं। 33 रन देकर छह विकेट ऐसे टेस्ट में उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हैं, जो उन्होंने इस मैदान पर अपने पहले बॉक्सिंग डे टेस्ट में हासिल किए थे। वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। बुमराह के बाद अनिल कुंबले का नंबर आता है। कुंबले ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मेलबर्न में बॉक्सिंड डे टेस्ट में 15 विकेट लिए थे।

BGT में मेलबर्न बॉक्सिंग डे टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय
गेंदबाजमैचविकेटसर्वश्रेष्ठ
गेंदबाजी
औसतस्ट्राइक
रेट
5फर
जसप्रीत बुमराह3246/3314.6632.72
अनिल कुंबले3156/17637.0061.72
आर अश्विन3143/3532.5778.90
उमेश यादव3134/7033.7653.50
रवींद्र जडेजा3123/7823.4156.70

इस साल बुमराह की शानदार गेंदबाजी

बुमराह ने इस साल यानी 2024 में 13 टेस्ट में 14.92 की औसत और 30.1 के स्ट्राइक रेट से 71 विकेट झटके। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 2.96 का रहा है। वह इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके आसपास भी कोई नहीं है। दूसरे नंबर पर 52 विकेट के साथ इंग्लैंड के गस एटकिंसन हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर 49 विकेट के साथ इंग्लैंड के ही शोएब बशीर हैं। अब तक टेस्ट क्रिकेट में 107 बार ऐसा हुआ है जब एक कैलेंडर साल में किसी गेंदबाज ने 50+ विकेट लिए हों। इनमें बुमराह का औसत सबसे बेहतरीन और स्ट्राइक रेट दूसरा सबसे अच्छा रहा है।

साल 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
गेंदबाजमैचविकेटसर्वश्रेष्ठ
गेंदबाजी
औसतस्ट्राइक
रेट
5फर
जसप्रीत बुमराह13716/4514.9230.15
गस एटकिंसन11527/4522.1535.63
शोएब बशीर15495/4140.1664.23
मैट हेनरी9487/6718.5833.93
रवींद्र जडेजा12485/4124.2943.73

Share:

किसान आंदोलन : किसानों के पंजाब बंद का बड़ा असर, 200 जगह सड़कें जाम, 160 ट्रेनें रद्द

Mon Dec 30 , 2024
नई दिल्ली. पंजाब (Punjab) में आज किसानों (Farmers) का बंद (bandh) है. किसानों के पंजाब बंद का बड़ा असर रेल यातायात (Rail traffic) पर देखने को मिल रहा है. किसानों के प्रदर्शन की वजह से 163 ट्रेनें (160 trains) कैंसिल (cancelled) की गई हैं जबकि 19 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. यह बंद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved