नई दिल्ली । भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia)के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test match series)का चौथा टेस्ट मेलबर्न (Test Melbourne)में खेला जा रहा है। इस बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test)के आखिरी दिन भारत के सामने 340 रन का लक्ष्य है। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 234 रन पर समाप्त हुई। भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने नाथन लियोन को क्लीन बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी समाप्त की। इस विकेट के साथ ही बुमराह ने टेस्ट में 13वीं बार पारी में पांच विकेट लिए। उन्होंने मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में एक बार फिर कहर बरपाया और इस मैदान पर उनके आंकड़े शानदार रहे हैं। वहीं, बुमराह इस साल टेस्ट में सबसे कामयाब गेंदबाज भी हैं।
मेलबर्न में टेस्ट में दो बार पारी में पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
गेंदबाज आंकड़े
बीएस चंद्रशेखर 52/6 और 52/6 (1977)
कपिल देव 28/5 (1981) और 97/5 (1991)
अनिल कुंबले 176/6 (2003) और 84/5 (2007)
जसप्रीत बुमराह 33/6 (2018) और 57/5 (2024)
बुमराह ने इन्हें बनाया शिकार
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में लियोन (41) के अलावा, सैम कोंस्टास (8), ट्रेविस हेड (1), मिचेल मार्श (0) और एलेक्स कैरी (2) को आउट किया। पहली पारी में बुमराह ने 28.4 ओवर में 99 रन देकर चार विकेट लिए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 24.4 ओवर गेंदबाजी की और 57 रन देकर पांच विकेट झटके। बुमराह ने इसी टेस्ट में 200 विकेट भी पूरे किए थे। फिलहाल उनके नाम 44 टेस्ट में 203 विकेट हैं। इस दौरान उनकी गेंदबाजी औसत 19.43 की और स्ट्राइक रेट 42.22 का रहा। 27 रन देकर छह विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही है। बुमराह टेस्ट में भारत के लिए दूसरे सबसे तेज 200 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज भी हैं। उनसे आगे रविचंद्रन अश्विन हैं, जिन्होंने 37 टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया था।
BGT में मेलबर्न बॉक्सिंग डे टेस्ट में बुमराह के आंकड़े
बॉलिंग आंकड़े
6/33
3/53
4/56
2/54
4/99
5/57
मेलबर्न बॉक्सिंग डे टेस्ट में बुमराह के आंकड़े
मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में बुमराह के आंकड़े शानदार रहे हैं। एमसीजी में बॉक्सिंग डे टेस्ट में उन्होंने अब तक तीन मैचों में 14.66 की औसत और 32.7 के स्ट्राइक रेट से 24 विकेट लिए हैं। 33 रन देकर छह विकेट ऐसे टेस्ट में उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हैं, जो उन्होंने इस मैदान पर अपने पहले बॉक्सिंग डे टेस्ट में हासिल किए थे। वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। बुमराह के बाद अनिल कुंबले का नंबर आता है। कुंबले ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मेलबर्न में बॉक्सिंड डे टेस्ट में 15 विकेट लिए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved