नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) की शुरुआत हो गई है. इस सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा है. मुकाबले का पहले दिन काफी रोमांचक रहा. दोनों ही टीमों के गेंदबाजों की ओर से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली. लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज (Indian fast bowler) एक अलग ही लय में नजर आए. पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के हाथों में है और ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पैट कमिंस (pat cummins) कर रहे हैं. ये बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास का पहला मौका है जब एक ही टेस्ट में दो तेज गेंदबाज कर रहे हैं. ऐसे में खेल का पहला दिन भी गेंदबाजों के ही नाम रहा.
भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. पूरी टीम 49.4 में ही 150 रन बनाकर ढेर हो गई. इस दौरान अपना पहले टेस्ट खेल रहे नीतीश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. उनके अलावा ऋषभ पंत ने 37 रनों का योगदान दिया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिचेल मार्श भी 2-2 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे.
लेकिन भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया से एक कदम आगे नजर आगे. 150 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली पारी में दिन खेल खत्म होने तक 67 रन ही बना सकी और 7 विकेट गंवा दिए. ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम को 38 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गई. इसकी सबसे बड़ी वजह जसप्रीत बुमराह रहे. कप्तान जसप्रीत बुमराह ने काफी घातक गेंदबाजी की और 10 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उन्होंने उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्विनी, स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उनके अलावा मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट और हर्षित राणा ने 1 विकेट अपने नाम किया.
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में दोनों टीमों के गेंदबाजों ने मिलकर एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. पर्थ टेस्ट के पहले दिन कुल 17 बल्लेबाज आउट हुए. बता दें, 1952 के बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच के पहले दिन ये सबसे ज्यादा विकेट गिरने का रिकॉर्ड है. यानी पिछले 72 सालों में गेंदबाजों का ऐसा कहर कभी देखने को नहीं मिला था. ऐसे में अब खेल का दूसरा दिन दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है. भारतीय टीम की नजर जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया की पारी को समाप्त करने पर रहने वाली है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया अपने स्कोर में ज्यादा से ज्यादा रन जोड़ना चाहेगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved