सिडनी. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ सिडनी टेस्ट (sydney test) में भारतीय टीम को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के चलते भारतीय टीम ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) भी गंवा दी. यही नहीं 1-3 से सीरीज हाथ के चलते भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में पहुंचने का मौका भी गंवा दिया. अब WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत होगी.
बुमराह बने प्लेर ऑफ द सीरीज, बल्लेबाजों ने तोड़ी उम्मीदें
भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत पर्थ टेस्ट में शानदार जीत के साथ की थी. मगर उसके बाद उसका मोमेंटम बिगड़ गया. एडिलेड टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता. फिर ब्रिस्बेन टेस्ट को भारतीय टीम किसी तरह बचाने में कामयाब रही. मेलबर्न टेस्ट में कहानी एडिलेड की तरह ही रही. मेलबर्न टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से अपने नाम किया था.
इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्टार परफॉर्मर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे. बुमराह को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया. बुमराह ने 9 पारियों में 13.06 की औसत से 32 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया में किसी टेस्ट सीरीज में पहली बार किसी भारतीय गेंदबाज ने इतने विकेट चटकाए. बुमराह ने बल्ले से भी 42 रन बनाए, जो रोहित शर्मा की तुलना में ज्यादा थे. बुमराह ने पर्थ टेस्ट में कप्तानी में भी जलवा बिखेरा और टीम को जीत दिलाई. फिर सिडनी टेस्ट में भी उन्होंने कप्तानी की, जहां वो चोट के चलते दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके. यदि दूसरी पारी में बुमराह उपलब्ध रहते तो शायद 162 रन भी ऑस्ट्रेलिया को भारी पड़ते.
बूम बूम बुमराह ने तो दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन उनके इस प्रदर्शन पर खासकर भारतीय बल्लेबाजों ने पानी फेरा. गेंदबाजी में भी बुमराह को साथी बॉलर्स का उतना साथ नहीं मिला. मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखी. आकाश दीप, हर्षित राणा, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर भी मौकों को उतना भुना नहीं सके.
कोहली-रोहित-राहुल सबने किया निराश
वैसे इस सीरीज हार के सबसे बड़े विलेन भारतीय बल्लेबाज ही रहे. यशस्वी जायसवाल को छोड़ दिया जाए तो इस सीरीज में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का एवरेज 40 के करीब भी नहीं रहा. यशस्वी ने 10 पारियों में 43.44 के एवरेज से 391 रन जड़े. यशस्वी ने इस दौरान एक शतक के अलावा दो अर्धशतक लगाए. हालांकि बाकी की सात पारियों में यशस्वी के बल्ले से भी रन नहीं निकले.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस टेस्ट सीरीज में कुल 5 पारियां खेलकर 6.20 की बेहद खराब औसत से 31 रन बनाए. खराब फॉर्म के चलते रोहित ने खुद को सिडनी टेस्ट से बाहर रखने का फैसला किया. सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा के ‘रिप्लेसमेंट’ शुभमन गिल की करते हैं. शुभमन ने इस सीरीज में कुल 5 पारियों में 18.60 की औसत से 93 रन बनाए, जो नंबर-3 बल्लेबाज के लिए कहां तक उचित बैठता है.
किंग के नाम मशूहर विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट में शतक जड़कर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए थे, लेकिन उस शतकीय पारी के बाद पूर्व भारतीय कप्तान के बल्ले में मानो जंग लग गई. कोहली ने इस सीरीज में 10 पारियों खेलकर 23.75 के एवरेज से 190 रन स्कोर किए. केएल राहुल की शुरुआती कुछ पारियां उनका मनोबल बढ़ाने वाली थीं, लेकिन धीरे-धीरे वो भी चमक खो बैठे. राहुल ने 10 इनिंग्स में 30.66 की औसत से 276 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे.
अपना डेब्यू टेस्ट सीरीज खेल रहे नीतीश कुमार रेड्डी ने 37.25 के एवरेज से 298 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल रहा. नीतीश ने मेलबर्न टेस्ट में शतक जड़कर टीम इंडिया को संकट से निकाला था, लेकिन अगली तीन इनिंग्स में वो पूरी तरह नाकाम रहे. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को तो स्टार्ट मिला, लेकिन वो उसे बड़े स्कोर में अब तक कन्वर्ट नहीं कर सके. पंत ने 28.33 के एवरेज से 9 पारियों में 255 रन जड़े. वॉशिंगटन सुंदर (6 पारियों में 114 रन) और रवींद्र जडेजा (5 पारियों में 135 रन) ने भी निराश किया.
सिडनी टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान) और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया की सिडनी टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.
भारतीय टेस्ट टीम का सिडनी में रिकॉर्ड
कुल टेस्ट: 14
जीते: 1
हारे: 6
ड्रॉ: 7
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में H2H
कुल टेस्ट सीरीज: 29
भारत जीता: 11
ऑस्ट्रेलिया जीता: 13
ड्रॉ: 5
ऑस्ट्रेलिया में भारत का टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 14
भारत जीता: 2
ऑस्ट्रेलिया जीता: 9
ड्रॉ: 3
टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत)
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ)
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया की 184 रनों से जीत)
03-05 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी (ऑस्ट्रेलिया 4 विकेट से जीता)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved