नई दिल्ली । भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia)के बीच मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट(Boxing Day Test continues in Melbourne) में कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma)दोनों पारियों में फेल(fail in innings) रहे। पहली पारी में वह तीन रन और दूसरी पारी में नौ रन बनाकर आउट हुए। 340 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन हिटमैन अपना विकेट तोहफे के रूप में दे दिया। इस पूरी सीरीज में उनकी कहानी कुछ इस तरह की ही रही है। एडिलेड और गाबा में वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए और फ्लॉप रहे थे। ऐसे में उन्होंने खुद को ओपनिंग के लिए प्रमोट किया, लेकिन यहां भी फेल रहे। कमिंस ने मेलबर्न में दूसरी पारी में उन्हें स्लिप में मिचेल मार्श के हाथों कैच कराया। भारत की पहली पारी के दौरान भी कमिंस ने उन्हें दूसरे ओवर में कैच आउट कराया था। तब रोहित खराब शॉट खेलकर आउट हुए थे।
रोहित और राहुल एक ओवर में आउट
केएल राहुल, जो पिछले दो मैचों में ओपनिंग कर रहे थे, उन्हें दोनों पारियों में तीसरे नंबर पर भेजा गया। दोनों ही पारी में उन्हें भी कमिंस ने आउट किया। दूसरी पारी में तो कमिंस ने रोहित-राहुल दोनों को एक ही ओवर में आउट किया। पारी के 17वें ओवर में कमिंस ने पहली गेंद पर रोहित को आउट करने के बाद ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल को ख्वाजा के हाथों स्लिप मे ही कैच कराया। राहुल खाता नहीं खोल सके।
कमिंस का रोहित के पास कोई जवाब नही
कमिंस के खिलाफ रोहित का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है और इस सीरीज में कमिंस ने हिटमैन को खूब परेशान किया। इस दौरे पर रोहित ने कमिंस का चार पारियों में सामना किया है और कुल 44 गेंदें खेली हैं। इस दौरान हिटमैन सिर्फ 11 रन बना पाए और चार बार आउट हुए। रोहित का कमिंस के खिलाफ औसत तीन से भी कम का रहा है। वहीं, कमिंस के खिलाफ रोहित के ओवरऑल टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो कमिंस के खिलाफ रोहित ने कुल 14 पारियां खेली हैं और 131 रन बनाए हैं। कमिंस ने आठ बार रोहित को आउट भी किया है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के खिलाफ भारतीय कप्तान का औसत 18 से कम का रहा है।
इतना ही नहीं, कप्तान का कप्तान को आउट करने के मामले में भी कमिंस शीर्ष पर आ गए हैं। कंगारू कप्तान ने भारतीय कप्तान को टेस्ट में छठी बार आउट किया। इस मामले में उन्होंने रिची बेनॉड और इमरान खान को पीछे छोड़ा। बेनॉड ने टेड डेक्सटर को पांच बार और इमरान ने सुनील गावस्कर को पांच बार आउट किया था।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार विपक्षी कप्तान को आउट करने वाले कप्तानों की लिस्ट
किस कप्तान को आउट किया आउट करने वाले कप्तान कितनी बार
रोहित शर्मा पैट कमिंस 6
टेड डेक्सटर रिची बेनॉड 5
सुनील गावस्कर इमरान खान 5
गुलाबराय रामचंद रिची बेनॉड 4
क्लाइव लॉयड कपिल देव 4
पीटर मे रिची बेनॉड 4
रोहित के नाम पिछली 15 पारियों में एक अर्धशतक
रोहित पिछली 15 टेस्ट पारियों में 164 रन बना सके हैं। इसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है। इस दौरान रोहित की पारियां- 6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8, 18, 11, 3, 6, 10, 3 (मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी) और 9 (मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी) रन की रही हैं। रोहित ने इस साल टेस्ट में 14 टेस्ट की 26 पारियों में 24.76 की औसत से 619 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक लगाए। एक बार फिर रोहित के सस्ते में आउट होने पर उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं, जो लाजमी भी हैं। इससे पहले महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा था, ‘उनके लिए कठिन समय है। सिडनी टेस्ट की दो पारियां बाकी हैं। अगर वह रन नहीं बनाते हैं तो सवाल तो उठेंगे।’
रोहित टेस्ट पर सवाल उठने लगे हैं
अब सवाल उठने लगे हैं कि रोहित टेस्ट क्रिकेट से विदा कब लेंगे। राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर मेलबर्न में हैं और हो सकता है कि दोनों की भविष्य को लेकर बात भी हुई हो क्योंकि भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है। एक तो वह फॉर्म में नहीं हैं और स्थिर लग रही प्रारंभिक जोड़ी में बदलाव करके टीम का संतुलन भी बिगड़ गया है। ऐसी अटकलें हैं कि अगर भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाता है तो सिडनी उनके करियर का आखिरी टेस्ट होगा।
हालांकि, क्या रोहित टीम के लिए सिडनी टेस्ट से खुद को बाहर रखकर एकबार फिर केएल राहुल को यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करने देंगे? यह बड़ा सवाल है। सात सप्ताह बाद चैम्पियंस ट्रॉफी खेली जानी है और वनडे में रोहित का कोई सानी नहीं। मौजूदा खराब फॉर्म से उनका मनोबल गिरा होगा, लेकिन अगर टेस्ट की जिम्मेदारी हट जाती है तो वह खुलकर खेल सकेंगे। बतौर कप्तान भी अभी तक इस सीरीज में उन्होंने बहुत प्रभावित नहीं किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved