• img-fluid

    IND vs AUS 3rd Test Day 3: क्या गाबा टेस्ट बचा पाएगी टीम इंडिया? 2 दिन का खेल बाकी और हाथ में 16 विकेट

  • December 16, 2024

    ब्रिस्बेन. भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेली जा रही है. इस सीरीज का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन (Brisbane) के गाबा (GABA) में जारी है. मुकाबले में तीसरे दिन (16 दिसंबर) का खेल समाप्त हो चुका है. तीसरे दिन स्टम्प तक भारतीय टीम (Team India) ने अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 51 रन बना लिए. केएल राहुल 33 रन और रोहित शर्मा शून्य पर नॉटआउट हैं.

    क्या गाबा टेस्ट बचा सकेगी रोहित ब्रिगेड
    मुकाबले का तीसरा दिन बारिश के नाम रहा. बारिश के चलते मुकाबला कई बार बाधित हुआ. हालांकि बारिश के बीच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का पराक्रम देखने को मिला और उसने भारत को चार तगड़े झटके लगे. अब दो दिन का बाकी है और भारतीय टीम बैकफुट पर दिख रही है. भारत का यहां से मैच तो दूर… फॉलोऑन बचाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी.


    बता दें कि भारतीय टीम को फॉलोऑन बचाने के लिए अब भी 195 रनों की जरूरत है. भारत के पास अब इस मैच में 16 विकेट (पहली पारी के 6 और दूसरी पारी के 10) बचे हैं. अब इस मुकाबले में 196 ओवर्स फेंके जाने हैं. वैसे गााब में अगले दो दिन भी बारिश का कहर देखने को मिल सकता है, ऐसे में मैच के ड्रॉ होने की संभावना दिख रही है.

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन गाबा के मैदान पर इससे पहले सात टेस्ट खेले गए थे. इस दौरान भारतीय टीम को 5 मुकाबलों में हार मिली और एक मुकाबला ड्रॉ भी रहा. गाबा में भारतीय टीम को इकलौती टेस्ट जीत जनवरी 2021 में मिली थी. तब उसने अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराया था.

    भारतीय टीम की पहली शुरुआत बेहद खराब रही. दूसरी ही गेंद पर उसने यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवा दिया. यशस्वी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंद पर फ्लिक शॉट खेलने की कोशिश में मिचेल मार्श को कैच थमा बैठे. फिर स्टार्क ने अपने अगले ओवर में शुभमन गिल (1 रन) को भी आउट कर दिया. गिल का कैच भी मार्श ने लपका. विराट कोहली से अच्छे खेल की आस थी, लेकिन वह जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों लपके गए. कोहली ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 3 रन बनाए. फिर ऋषभ पंत (9) ने भी टीम का साथ छोड़ दिया. पंत पैट कमिंस की गेंद पर विकेटकीपर कैरी को कैच थमा बैठे. पंत के आउट होने के बाद बारिश आ गई, जिसके चलते ज्यादा खेल नहीं हो पाया.

    ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी: स्मिथ-हेड के शतक, बुमराह का ‘सिक्सर’
    मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. हालांकि मुकाबले के पहले दिन बारिश का कहर देखने को मिला और सिर्फ 13.2 ओवर्स फेंके गए. ऐसे में दूसरे दिन का खेल आधे घंटे पहले शुरू हुआ था. दूसरे दिन के खेल में जल्द ही भारत को शुरुआती सफलता मिल गई, जब उस्मान ख्वाजा (21 रन) ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच थमा दिया. फिर बुमराह ने दूसरे ओपनर नाथन मैकस्वीनी (9 रन) को भी चलता कर दिया. मैकस्वीनी का कैच दूसरी स्लिप पर विराट कोहली ने लपका.

    इसके बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के बीच तीसरे विकेट के लिए 37 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसे नीतीश कुमार रेड्डी ने तोड़ा. नीतीश ने मार्नस लाबुशेन (12 रन) को दूसरी स्लिप में विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया. 75 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 241 रनों की पार्टनरशिप की. इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने शतक जड़े. हेड ने टेस्ट करियर का 9वां और भारत के खिलाफ तीसरा शतक जड़ा. वहीं स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का ये 33वां और भारत के खिलाफ 10वां टेस्ट शतक लगाया.

    इस बड़ी पार्टनरशिप का अंत जसप्रीत बुमराह ने किया. बुमराह ने नई गेंद से पहले स्टीव स्मिथ को चलता किया, जो रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे. स्मिथ ने 190 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके शामिल रहे. फिर बुमराह ने एक ही ओवर में मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड को आउट करके ‘पंजा’ खोला. मार्श 5 रन बनाकर विराट कोहली को कैच थमा बैठे. जबकि ट्रेविस हेड का कैच विकेटकीपर ऋषभ पंत ने लपका. हेड ने 160 गेंदों का सामना करते हुए 152 रन बनाए. इस दौरान हेड ने 18 चौके जड़े.

    ट्रेविस हेड के आउट होने के बाद पैट कमिंस और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी के बीच सातवें विकेट के लिए 58 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. मोहम्मद सिराज इस पार्टनरशिप को तोड़ने में सफल रहे. सिराज ने कमिंस (20 रन) को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट कराया. यहां से कैरी और मिचेल स्टार्क ने दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को कोई और नुकसान नहीं होने दिया.

    तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 405 रन से आगे अपनी पारी बढ़ाई. हालांकि उसे आठवां झटका जल्द ही लग गया. मिचेल स्टार्क (18 रन) को जसप्रीत बुमराह ने विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट कराया. फिर नाथन लायन (2 रन) को सिराज ने बोल्ड आउट किया. जबकि एलेक्स कैरी को आकाश दीप ने चलता किया. कैरी ने 88 गेंदों पर 70 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और दो छक्के शामिल रहे. भारत की ओर से बुमराह ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए.

    Share:

    बांग्लादेश में कब होंगे चुनाव? अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने खुद दी जानकारी

    Mon Dec 16 , 2024
    ढाका। बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के सत्ता से बाहर होने के बाद से एक अंतरिम सरकार बांग्लादेश में प्रशासन कर रही है, जिसके प्रमुख मोहम्मद यूनुस हैं। सत्ता संभालने के बाद से ही अंतरिम सरकार से चुनाव की तारीखों का एलान करने की मांग की जा रही है। अब बढ़ते दबाव के बीच मोहम्मद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved