• img-fluid

    IND vs AFG: विराट कोहली की वापसी से कटेगा इस खिलाड़ी का पत्ता, शुभमन गिल भी हो सकते हैं बाहर; देखें संभावित प्लेइंग XI

  • January 14, 2024

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान दूसरा T20I (2nd T20I)आज यानी रविवार 14 जनवरी को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium)में खेला जाना है। इस मुकाबले को अपने नाम कर भारत की नजरें सीरीज (series)में अजेय बढ़त बनाने पर होगी। सीरीज का आगाज मोहाली में खेले गए मुकाबले से हुआ था जहां टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। इंदौर T20I में भारतीय प्लेइंग XI में बदलाव तय है। इस मुकाबले से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वापसी कर रहे हैं। वहीं शुभमन गिल पर भी टीम से बाहर होने की तलवार लटक रही है।


    विराट कोहली ने भारत के लिए आखिरी T20I टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेला था। 14 महीने के लंबे अंतराल के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में उनका चयन हुआ। कोहली ने निजी कारणों के चलते सीरीज का पहला मुकाबला मिस किया, मगर वह अब टीम के साथ जुड़ गए हैं और पूरी तरह से अपनी सेवाएं देने के लिए उपलब्ध हैं।

    इस सवाल का जवाब विराट कोहली की बैटिंग पोजिशन पर निर्भर करेगा। अगर आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट विराट को बतौर ओपनर देख रही है तो वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ इंदौर में पारी का आगाज करते हुए नजर आ सकते हैं। ऐसे में निश्चित रूप से शुभमन गिल का पत्ता कटना तय है। वहीं अगर कोहली अपने नियमित नंबर-3 पर खेलते हैं तो तलवार तिलक वर्मा पर चल सकती है।

    वहीं यशस्वी जायसवाल की उपलब्धता पर भी सवाल है। मोहाली में यशस्वी चोट के कारण नहीं खेल पाए थे, उनकी चोट कितनी गंभीर है इसकी तो कोई जानकारी नहीं है, मगर अगर वह आज के मुकाबले के लिए उपलब्ध रहते हैं तो भी शुभमन गिल टीम से बाहर हो सकते हैं।

    वहीं बॉलिंग यूनिट में भी भारत लोकल बॉय आवेश खान को मौका देकर बदलाव कर सकते हैं। देखने वाली बात यह होगी कि आवेश किसकी जगह टीम में आते हैं।

    इंडिया प्लेइंग XI वर्सेस अफगानिस्तान- रोहित शर्मा, शुभमन गिल/यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार

    Share:

    US: अमेरिका के हिंदुओं में राम मंदिर को लेकर उत्साह, म्यूजिकल लाइट शो का आयोजन कर मनया जश्‍न

    Sun Jan 14 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। अयोध्या (Ayodhya)में राम मंदिर निर्माण (Ram temple construction)के उद्धाटन की तैयारियां (preparations)जोरों पर हैं। 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह (life consecration ceremony)के लिए राम नगरी को सजाया (decorated)जा रहा है। देश ही नहीं दुनिया में भी राम मंदिर के अभिषेक समारोह को लेकर उत्साह है। इसी को लेकर, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved